No icon

24hnbc

दो केंद्रीय जांच एजेंसी को सीधी चुनौती देता छत्तीसगढ़ का नया डीके

24hnbc.com
समाचार -
बिलासपुर, 16 मई 2023। छत्तीसगढ़ का 33 वें नंबर का जिला जिसका अभी आरटीओ नंबर भी नहीं आया है में कांग्रेस का नया डीके जन्म ले चुका है। इसकी ताकत का अंदाज आप इस बात को लेकर लगा सकते हैं कि वह इनकम टैक्स डिपार्टमेंट द्वारा सटोरिया घोषित है। जानकारी के अनुसार जिसके पीछे ईडी लगी हुई है। पर यह कुबेर केंद्र सरकार की दो एजेंसियों को सीधी चुनौती दे रहा है आज सक्ति के नागरिक अपने भूमिपुत्र के अवतरण दिवस को आज सक्ति के नागरिक भूतो ना भविष्यति की तर्ज पर मना रहे हैं पूरा शहर स्वागत द्वारों से सज गया है एक जानकारी के मुताबिक शहर भर में लगभग कम से कम 300 स्वागत द्वार अपने कुबेर के लिए सज कर तैयार हैं। निमंत्रण पत्र में विशिष्ट अतिथि, मुख्य अतिथि सत्ताधारी दल के सोनामधन्य नेता है यदि अपनी किसी राजनीतिक व्यवस्था के चलते वह नहीं आ पाए तो निश्चित ही घोषित रूप से उनके प्रतिनिधि इस कुबेर पुत्र के अवतरण दिवस पर शामिल होंगे। इनकम टैक्स विभाग द्वारा घोषित देश का एकमात्र सटोरिया के जन्मदिन पर बॉलीवुड का बैडमैन, सक्ति की पवित्र धरा पर आकर क्या संदेश देगा....? बताया जाता है कि सक्ति में बड़े सटोरियों की संख्या 20 से 25 है। और सौ से डेढ़ सौ पट्टी लेखक इनकी कृपा पर आश्रित हैं ऐसे खून चूस गृहस्ती विनाशक के खाने को पचाने के लिए किसकी क्षमता है यह देखने लायक रहेगा यहां पर यह भी बताना जरूरी है कि ये कुबेर पुत्र लोकतंत्र के सर्वाधिक स्वाभिमानी खंबे को अपने गार्डन में दबाकर रखते हैं यह एक नहीं तीन-तीन संगठनों के पदाधिकारी है। सूत्र यह भी बताते हैं कि मध्य प्रदेश शासन के समय एक थाना क्षेत्र में जीप चोरी की रिपोर्ट, बाराद्वार थाने में कट्टा दिखाकर ट्रक चोरी जैसे कई मामले है पर आज तक कोई भी मामला न्यायालय की चौखट तक नहीं पहुंचा इतना ही नहीं अभी हाल ही में अवैध प्लाटिंग करने वाले सूची में भी इनका नाम है पर किसी खाकी की हिम्मत नहीं की सक्ति के इस कुबेर के खिलाफ अब मामला दर्ज कर ले इसलिए इन्हें हम सक्ति का नया दिखे कहते हैं। 

A PHP Error was encountered

Severity: Core Warning

Message: Cannot load module 'memcached' because required module 'igbinary' is not loaded

Filename: Unknown

Line Number: 0

Backtrace: