No icon

24hnbc

कबीर तेरी झोपड़ी गल कटियन के पास, जो करेंगे सो भरेंगे तुम क्यों होत उदास । आचार्यों के विचार गोष्टी में वर्तमान परिवेश को किया रेखांकित

बिलासपुर 24 hnbc. 

बिलासपुर। विनोबा नगर गायत्री मंदिर बिलासपुर के सभाकक्ष में भारतीय मानिकपुरी पनिका समाज जिला बिलासपुर द्वारा आयोजित सदगुरु कबीर साहेब के विचार गोष्ठी के संत जन एवं ताना-बाना ग्रुप कबीर चौरा वाराणसी के कबीर भजन गायकों का कार्यक्रम कराया गया।
 
कार्यक्रम में सर्वप्रथम साहेब के चित्र माल्यार्पण कर आरती वंदना की गई तथा अभ्यागतो के स्वागत पश्चात कबीर चौरा मगहर धाम के पीठाधीश्वर श्री आचार्य विचार साहेब जी के द्वारा गुरु महिमा पर सभा कक्ष में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए साहेब की चौपाई “कबीर तेरी झोपड़ी गल कटिया के पास जो करेंगे सो भरेंगे तुम क्यों हो तो उदास” का उदाहरण देते हुए कहा कि वर्तमान परिवेश में प्रतिस्पर्धात्मक जीवन शैली में परस्पर धोखा और छल कपट पर आधारित कार्य फल फूल रहा है। ऐसा बिल्कुल नहीं होना चाहिए। मनुष्य को एक न एक दिन बुरे कर्मों का फल मिलना शाश्वत सत्य है जिसमें वह मनुष्य उबर नहीं पाएगा ।इसलिए लोगों को अच्छे कर्म की ओर ध्यान लगाना चाहिए गला काटने वालो के बहकावे में न आकर अपना कार्य करें ।इसलिए हमें अच्छे लोगों के साथ रहकर उनका सत्संग करना चाहिए क्योंकि सत्संग करने में मन कभी विचलित नहीं होता । आचार्य जी द्वारा कबीर के दोहे और चौपाइयों की प्रासंगिकता पर भी प्रकाश डाला गया ।
 
ताना-बाना ग्रुप कबीर चौरा वाराणसी से पधारे देवेंद्र शास्त्री, गौरव मिश्रा ,संदीप कुमार एवं संत राम राम लखन दास के द्वारा कबीर साहेब के प्रसिद्ध भजनों का गायन प्रस्तुत किया गया जिसका उपस्थित लोगों ने भरपूर रसास्वादन कर उन्मुक्त कंठ से प्रशंसा की ।
 
कार्यक्रम के आयोजन में संरक्षक बी एल मानिक पुरी, महासचिव पी डी महंत , जिला अध्यक्ष लीला दास मानिकपुरी , मीडिया प्रभारी पी डी माणिक ,राजेश मानिकपुरी, घनश्याम मानिकपुरी, शेखर दीवान, बीरबल दास दीवान,पोषक दास महंत, शंकर दास महंत ,अर्जुन दास मानिकपुरी, चमरू दास, महंत, सेवा दास महंत सहित जिले के सभी विकासखंड स्तर के पदाधिकारी उपस्थित रहे।