24hnbc
किसी का ड्रीम प्रोजेक्ट आम जनता की मुसीबत
- By 24hnbc --
- Thursday, 25 Jul, 2024
24hnbc.com
बिलासपुर, 26 जुलाई 2024।
हम अधिकतर देखते थे की सरकारी कामों के ठेके की निविदा सूचना में एक आवश्यक शर्त लिखी हुई होती थी। बारिश काल को छोड़कर कार्य की अवधि यह दूसरी बात है कि सरकारी काम का ठेका समय सीमा में कभी पूरा नहीं होता। हम इस बात की चर्चा नहीं कर रहे हैं। आज चर्चा है दो योजनाओं की अमृत मिशन 2 और सड़कों से लेकर खेत में बिक रही गैस पाइपलाइन.....। बिलासपुर जिले का कोई भी जनपद, नगर पंचायत, यहां तक की ग्राम पंचायतें भी और जिला मुख्यालय की सड़कें चाहे वह सड़क पीडब्ल्यूडी की हो या नेशनल हाईवे की सड़क किनारे मोटे-मोटे पाइप और पाइप के नीचे रखी रेत की बोरी कहीं भी देखी जा सकती है।
कार्य करने वाला ठेकेदार कंपनी की राजनीतिक पहुंच इतनी ऊंची है कि एक सामान्य जनप्रतिनिधि को तो छोड़िए एसडीम, सीएमओ, सीईओ की भी बखत नहीं की बारिश में इस काम को रोक दें।
बड़े स्कूल के सामने भी पाइप पड़ा है नाली खुदी है पाइप और नाली खुद होने के कारण जनता रांग साइड से आने को मजबूर है यह स्थिति शहर से लेकर ग्राम पंचायत तक है। बोदरी नगर पंचायत के पार्षदों ने अपने क्षेत्र की समस्या बताई इसी तरह मस्तूरी के ग्रामीण क्षेत्र लिमतरा, कर्रा के सक्रिय जागरूक नेता टाकेश्वर पाटले ने कहा कि सड़क तो छोड़िए खेत में भी पाइप रख दिए हैं। जहां से पाइप गुजरा है वहां से दोनों और एक-एक मीटर खेती की मनाही है।
मूल ठेका कंपनी और पेटी कॉन्टैक्टर के रेट के बीच में बड़ा अंतर है और कहीं-कहीं तो इस काम के पीछे राजस्व अधिकारियों की मिली भगत भी बताई जाती है। केंद्र सरकार का काम होने के नाम पर जबरदस्त मनमानी की जाती है।