No icon

24hnbc

ब्रज और सन्नी एक ही घाट पर पीते हैं पानी यह है बीजेपी

24hnbc.com
समाचार -
बिलासपुर, 10 जून 2023। देश की सर्वोच्च अदालत के दखल के बाद दिल्ली पुलिस ने महिला यौन शोषण पर एफ आई आर की तब से एजेंसी जांच कम ड्रामा ज्यादा कर रही है। याद आता है भारतीय जनता पार्टी में एक सांसद हैं जो दामिनी नाम की एक फिल्म में वकील की भूमिका निभाई थी और कोर्ट मे ढाई किलो का हाथ, तारीख पर तारीख के अलावा उन्होंने जांच एजेंसी के पुलिस अधिकारी को भी अपने डायलॉग के माध्यम से काफी कुछ कहा था। बीजेपी के इस सांसद का निकनेम सन्नी पाजी है पता ही नहीं चलता कहां खो गए, कहां हैंडपंप उखाड़ देते थे अब तो हैंडपंप छोड़िए उसका हैंडल उखाड़ने लायक भी नहीं रह गए तभी तो अपनी आत्मा यदि है तो उसे मार कर उस संसद में कैसे आते हैं जहां पर बृज भूषण जैसे आरोपी बैठते हैं यह तो पक्का है कि यदि बृजभूषण सनी पाजी को देखता होगा तो उसे डर नहीं लगता होगा पर जब सन्नी पाजी बृजभूषण को देखता होगा तो क्या उसे शर्म नहीं आती होगी क्या उसे याद नहीं आता होगा कि उसने फिल्म में ही सही न्याय के पक्ष में खड़े होने की हिम्मत तो दिखाई थी मानवीय मूल्यों की रक्षा के लिए सेट पर ही सही हैंडपंप तो खड़ा था पर अब जहां बैठा है वहां हाथ, पैर, आंख, कान, सब कुछ बंद करके बैठता क्यों है। क्या जिस तरह की संसदीय पारी उन्होंने की है वह उपयोगी है घर में ऊपर वाले की दया से पैसे की कमी नहीं है पापा कमा रहे हैं भाई भी कमा रहा है प्रोडक्शन हाउस चली रहा है जब मर्जी होती है यमला पगला दीवाना का धारावाहिक बना ही लेते हैं ऐसे में जमीर मारकर सांसद कहलाने से अच्छा है केवल एक्टर कहलाना। उम्मीद है 2024 का चुनाव लड़कर पाजी हार कर विदा नहीं होगा चुनाव लड़ेगा तो निश्चित ही हजारों की संख्या में बटन मुक्का बनकर कई बार पड़ेगा।