No icon

24hnbc

डमी ऐडमिशन, गलती एक सजा अलग-अलग

24hnbc.com
बिलासपुर, 25 फरवरी 2025
डमी एडमिशन के चक्कर में बिलासपुर के दो स्कूल के बीच ठन गई, सीबीएसई ने दोनों स्कूलों पर एक्शन लिया। रतनपुर के आईपीएस स्कूल की मान्यता काम करते हुए उसे केवल दसवीं तक की मान्यता दी। 11वीं और 12वीं के बच्चे को अन्य स्कूलों में शिफ्ट किया जाएगा। वहीं दूसरी ओर सरकंडा स्थित माडर्न पब्लिक स्कूल पर केवल 5 लाख का जुर्माना किया ऐसे में एक ही जुर्म की दो सजा कैसे हो गई। 
अब इसी प्रश्न को लेकर दोनों स्कूल के प्रबंधन आमने-सामने... कोचिंग और उनमें पढ़ने वाले छात्रों की डमी ऐडमिशन सीबीएसई के इस कार्यवाही से खुल गया है। परंपरागत मीडिया डमी एडमिशन के प्रश्न को कभी उठाता ही नहीं था। गौरतलब है की कोचिंग और धनाढ्य स्कूलों से भरपेट विज्ञापन प्राप्त होता है। ऐसे में अपने ही पेट पर लात मारने वाला खबर कौन चलाएगा। पर अपनी सामाजिक जिम्मेदारी मानते हुए हमने डमी एडमिशन की समस्या को न केवल प्रमुखता से लिखा बल्कि कार्यवाही न होता देख उस पर शिकायत भी किया और परिणाम सामने हैं।
शहर में ऐसी कोचिंग संस्थाएं बड़ी संख्या में है जो कोचिंग की बिल्डिंग के ठीक पास में स्कूल भी चलती है और मनोवैज्ञानिक रूप से छात्रों को इससे नुकसान होता है।