No icon

फर्जीवाड़े का खेल उपलब्ध है नेट पर

70 लाख से 10 करोड़ तक में उपलब्ध उपलब्ध है किडनी खरीदने वाले

बिलासपुर 24 एच एन बी सी। 

 

नेट पर सक्रिय इन वेबसाइटों को फर्जी कहे या असली लीलावती से लेकर कोकिलाबेन और अपोलो तक 70 लाख से 10 करोड़ में किडनी बेचने खरीदने का काम करते नजर आते हैं। प्रथम दृष्टि में इनसाइट को देखकर कोई भी उम्मीद नहीं कर सकता कि यह फर्जी होंगे पर है सब ऐसा ही आसान रास्ते से या मजबूरी में रुपयों के लिए यदि किसी ने सोशल मीडिया पर किडनी सेल जैसे दो शब्द भी डाल दिए तो उसके सामने रुपयों का इतना बड़ा आंकड़ा खड़ा हो जाता है की लालच में फंसा जा सकता है। 70 लाख जैसी बड़ी रकम सब सपने साकार सिर्फ एक किडनी ही तो देनी है ऐसा जाल नेट पर खूब बिखरा पड़ा है। आश्चर्यजनक बात यह है कि इन सब नंबरों पर केवल व्हाट्सएप चलाया जा सकता है। सबसे पहले आवेदक को अपना रिज्यूम प्रस्तुत करना होता है। और पहली शर्त यह है कि आवेदक जिसे किडनी बेचनी है वह अपना डोनर कार्ड बनवा आएगा डोनर कार्ड कैसे बनाया जा सकता है इसकी जानकारी लेने के बाद ठगी का खेल शुरू होता है डोनर कार्ड के नाम पर आवेदक का फोटो उसका आधार उसका पिन कार्ड और बैंक अकाउंट का नंबर के साथ 5 से 10 हजार तक डोनर कार्ड के लिए मांग लिया जाता है दो से 3 दिन के भीतर फर्जी डोनर कार्ड बन जाता है अब सवाल आता है मेडिकल का दावा किया जाता है कि आवेदक का मेडिकल टेस्ट जिस शहर में वह रहता है वही कराया जाएगा उसका मेडिकल होगा या नहीं यह तो नहीं पता किंतु जब तक चाही गई खाते में डाल दो यह जानकारी पता नहीं की जा सकती कि मेडिकल असली है या नकली।