No icon

24hnbc

शहर के दो नामचिन सीबीएसई स्कूल पर 5-5 लाख का जुर्माना, डमी एडमिशन के पाए सबूत

24hnbc.com
बिलासपुर, 25 फरवरी 2025।
बिलासपुर के निजी शैक्षणिक संस्थानों में डमी एडमिशन की शिकायत पर सीबीएसई भुवनेश्वर बोर्ड ने जांच की थी, लगभग दो माह पूर्व इस संबंध में जांच टीम बिलासपुर आई थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के दो शिक्षा संस्थानों पर पांच पांच लाख रुपए का जुर्माना आरोपित किया गया, साथ ही यह चेतावनी दी गई है कि कभी इस तरह की अनियमितता पाए जाने पर संस्था की मान्यता ही रद्द की जाएगी। राजधानी के भी एक स्कूल पर भी बड़ी धनराशि का जुर्माना हुआ था।
बिलासपुर में एक तरफ कोचिंग संस्थान पढ़ने का मामला है। कोचिंग संस्था गाईडलाइन का खुला उल्लंघन करती है। दूसरी ओर इस तरह की व्यवस्था विशेष फीस लेकर दी जाती है कि छात्र-छात्राएं केवल कोचिंग सेंटर में पढ़ते हैं स्कूल में उनका नाम मात्र प्रतीकात्मक होता है। उन्हें अटेंडेंस की बाध्यता नहीं होती जो बच्चे रोज स्कूल आकर पढ़ते हैं। उनके मुकाबले डमी छात्र की फीस कहीं ज्यादा होती है। इस संदर्भ में एक से अधिक बार कलेक्टर, कमिश्नर फिर मुख्यमंत्री तक शिकायत हुई, साथ ही सीबीएसई बोर्ड में भी शिकायत हुई राज्य सरकार ने केवल पत्राचार करके छोड़ दिया पर सीबीएसई ने छात्र हित में इस मामले के लिए जांच टीम भेजी। और जांच टीम ने सरकंडा क्षेत्र के एक स्कूल व रतनपुर के एक स्कूल में दाखिल खारिज रजिस्टर पूर्व कक्षा में छात्र संख्या और दसवीं, 12वीं में अचानक बढ़ी हुई छात्र संख्या के आधार पर यह माना कि स्कूल में डमी एडमिशन का मामला बन रहा है। और ₹500000 का जुर्माना ठोका यदि छत्तीसगढ़ बोर्ड भी अपने स्तर पर स्कूलों की जांच करें तो डमी एडमिशन के बड़े खुलासे हो सकते हैं।