
शराब मुक्त गांव बनने का लिया संकल्प
ग्राम पंचायत गबौद में नवनिर्वाचित पंच समेत सरपंच ने लिया शपथ
- By 24hnbc --
- Friday, 07 Mar, 2025
24hnbc.com
बलौदाबाजार/पलारी, 8 मार्च 2025। समाचार संकलन लकेश्वर बघेल
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव संपन्न होने के पश्चात नवनिर्वाचित पंचायत सदस्यों का प्रथम सम्मेलन 7 मार्च को रखा गया था, इसी कड़ी में जनपद पंचायत पलारी के ग्राम पंचायत गबौद (म) के नवनिर्वाचित 11 पंचों के साथ सरपंच सजनी धनेश गिरी ने आदर्श ग्राम के संकल्प के साथ शपथ लिया है, ग्राम पंचायत भवन में आयोजित कार्यक्रम में ग्रा.पं.सचिव ने सभी नवनिर्वाचित पंचायत सदस्यों का परिचय करवाते हुए पंचायती राज अधिनियम के मुल्यो को समझाते हुए सदस्यों को शपथ दिलाई। पंचायत प्रतिनिधियों के द्वारा पारंपरिक बैठक स्थल कुआं पार में ग्राम सभा का आयोजन किया,जिसमें प्रत्येक घर से एक से अधिक सदस्य लोग बैठक में सम्मिलित हुए, बैठक में सरपंच प्रतिनिधि धनेश गिरी ने सुझाया कि गांव को आदर्श ग्राम बनाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे,
शराब मुक्त, शिक्षित और समृद्ध ग्राम बनाने को लेकर ग्राम सभा ने सहमति जताई है ।
ज्ञात हो कि कुछ साल पहले शराब बंदी के मुद्दे को लेकर अविभाजित ग्राम पंचायत मंल्लिन के गबौद निवासी भुत पुर्व सरपंच ने गांव वालों से मिलकर प्रयास किया था जिससे दोनों पक्षों में झड़प के बाद प्रयास असफल रहा।
नवनिर्वाचित सरपंच सजनी धनेश गिरी ने कहा कि - ग्राम पंचायत गबौद म का नाम सुनते ही लोगों के मन में शराब बेचने वाले कुख्यात गांव का छवि आता है, हमारे गांव को स्वतंत्र ग्राम पंचायत के रूप में पहचान मिलें आज 11 साल होने जा रहा है, और ये गांव के इतिहास में पहली बार हो रहा है कि शराब मुक्त , शिक्षित समृद्ध ग्राम बनाने में गांव वालों का सहयोग मार्गदर्शन मिल रहा है।
ग्राम पंचायत गबौद म के नवनिर्वाचित सदस्य
वार्ड नंबर 1 निर्विरोध पंच अनिता नोखराम, वार्ड 2 पूर्णिमा गिरी, वार्ड 3 धान बाई गिरी, वार्ड 4 भागवत कोशले, वार्ड 5 श्यामरतन, वार्ड 6 रेवती बाई , वार्ड 7 सोनी दिनू कुर्रे, वार्ड 8 धर्मेन्द्र कुर्रे, वार्ड 9 बिसहत धनवा घृतलहरे, वार्ड 10 मोहित कुर्रे, वार्ड 11 खिखराम बलीराम फेकर।