No icon

गुरु के बताएं मार्ग पर हमेशा चलना चाहिए ----- टोंडें

मिडिल स्कूल हरिनभट्ठा में गुरुपूर्णिमा उत्सव

24hnbc.com
बलौदाबाजार, 21 जुलाई 2024। समाचार संकलन जिला प्रतिनिधि
शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला हरिनभट्ठा स्कूल में गुरु पूर्णिमा पर्व श्रद्धाभाव से मनाया गया। प्रार्थना सभा में शिक्षकों ने गुरु पूर्णिमा और गुरु-शिष्य परंपरा पर प्रकाश डाला। संस्था के वरिष्ठ शिक्षिका अर्चना ने बताया कि कई साहित्यकारों ने गुरु की महिमा का बखान किया है। जो गुरु के रास्ते पर चलता है वह जीवन में सदैव आगे बढ़ता है। गुरु में शिष्य की प्रति समर्पण का भाव होना चाहिए। जो आज गुरु और शिष्यों दिखाई देता है। अर्चना साहू ने कहा कि आज भारत प्रगति कर रहा है। गुरु के मार्गदर्शन पर ही आज भारत अग्रसर है। आज हम सब अपने गुरुजनों को शत-शत नमन करते हैं, जिन्होंने हमें आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया है। स्कूल में उपस्थित बच्चों ने अपने सभी गुरुजनों को पुष्प लेकर आशीर्वाद प्राप्त किया। 
गुरु शब्द में गु का अर्थ अंधकार और रू का अर्थ है प्रकाश है अर्थात अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाने वाला मार्गदर्शक ही सही अर्थों में गुरु है। वह जो अपने शिष्यों का मार्गदर्शन करे और जो उचित हो उसे और शिष्य को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से शिक्षक प्र.प्र.पाठक सुखीराम साहू
अर्चना साहू. शिवकुमारी देवाँगन शिक्षिका सहित अन्य शामिल हुए।