24hnbc
कौन सी कोचिंग को दबाया, पर्वत राई बन गया
- By 24hnbc --
- Saturday, 10 Aug, 2024
24hnbc.com
बिलासपुर, 10 अगस्त 2024।
कोचिंग संस्थानों के संचालक यूं ही नहीं ऐंठते घूमते आखिर घमंड क्यों ना करें..... नेता उनके कार्यक्रमों में आकर अपना आशीर्वाद दे ही जाते हैं। कोचिंग संचालक दो दम पर ऐंठता है। नंबर एक उसके संस्था में पढ़े दर्जनों लोग सरकार के नौकर (शाह) होते हैं, दूसरा यदि कोई शाह नौकरी छोड़कर मंत्री बन गया यह तो सोने पर सुहागा (करेला नीम चढ़ा) होता है। एक तरफ सरकार टैक्स पे कमाई बढ़ाने का दबाव डालती है और दूसरी तरफ विवाह घर, अस्पताल, कोचिंग की बाह मरोड़ने से मना करती है।
हाल ही में एक अधिकारी को निलंबित कर दिया गया पर्वत था राई बन गया। जिस कोचिंग संस्था का बाह मरोड़ने गए थे उसका नाम कोई नहीं बता रहा..... शायद बलात्कार पीड़िता महिला का नाम गुप्त रखने के समान कोई कानून होगा। बिलासपुर शहर में भाजपा की राजनीति में पैठ रखने वाली दो कोचिंग संस्था है। कंपटीशन और पटेल प्रदेश के एक शाह मंत्री उसमें से एक पर खूब आशीष रखते हैं। और यही पर्वत को राई बनाने का कारण बना। कांग्रेस शासन काल में भी एक कोचिंग संचालक टैक्स डिपार्टमेंट की नौकरी करता था और उस समय के मंत्री की गुड बुक में था। कोचिंग के समय जंगल से ट्रांसफर कराकर बिलासपुर आ गया था। नौकरी से अधिक कोचिंग चलाने का शौक था कहते हैं कर डिपार्टमेंट से बिलासपुर के 93 कोचिंग को नोटिस हुआ है।