24hnbc
संचालनालय का पत्र दिखावटी
- By 24hnbc --
- Monday, 12 Aug, 2024
24hnbc.com
बिलासपुर,12 अगस्त 2024।
संचालनालय नगरी प्रशासन एवं विकास के संचालक से जारी 8 अगस्त 2024 पूरे छत्तीसगढ़ के निगम आयुक्त और नगर पंचायत को संबोधित है। पत्र में कहा गया है कि कोचिंग संस्थान सार्वजनिक संस्था की सुरक्षा आडिट की जानी है। इस पत्र के जारी होने के साथ ही छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ने जीएसटी के एक अधिकारी को निलंबित किया है। आरोप था बिलासपुर की एक कोचिंग संस्था से बेजा वसूली की कोशिश ऐसे में कोई भी टीम जो कोचिंग संस्था के या अस्पताल के निरीक्षण पर जाएगी वे निष्पक्ष रूप से कैसे काम करेगी।
उदाहरण के लिए कांग्रेस शासन काल में वंदना अस्पताल वालों का उसे समय के मुख्यमंत्री से सीधा संबंध था। स्वास्थ्य विभाग या किसी अन्य विभाग की हिम्मत ही नहीं थी वंदना से कुछ बोलने की। उसके पूर्व बिलासपुर का पटेल टीटोरियम संचालक का डॉक्टर मुखिया से नजदीकी संबंध सबको पता था। एक कोचिंग संचालक तो जीएसटी की नौकरी ही करता था। बिलासपुर में कुछ ऐसे कोचिंग संचालक हैं जिनकी आईएएस लॉबी में गहरी जड़े हैं। जिसकी हिम्मत है ऐसे कोचिंग संस्थानों की जांच करें। ऐसे में संचालनालय का पत्रा केवल दिखावटी ही रहेगा।