No icon

24hnbc

कोचिंग के साथ डमी स्कूल, शिक्षा का बंटाधार

24hnbc.com
बिलासपुर, 23 अप्रैल 2024। 
निजी स्कूलों की बढ़ती फीस, स्टेशनरी के बढ़े दाम, किसी एक ही काउंटर से ड्रेस और अन्य सामान खरीदने की पाबंदी यह सब शिक्षा माफिया के छोटे खेल हैं। सबसे बड़ा खेल जिसके संचालन में अंधों के समान पालक भी शामिल हैं। वह खेल है डमी एडमिशन का..... बिलासपुर में बड़ी संख्या में ऐसे निजी स्कूल संचालित हो रहे हैं जहां पर स्कूल प्रबंधन और कोचिंग संस्थान स्कूल आपस में मिलकर छात्रों को 11वीं , 12वीं दाखिला तो देते हैं, पर उन्हें छात्र जान ही नहीं पाते जो नियमित रूप से स्कूल आते हैं। कक्षा में ये आए बिना ही प्रैक्टिकल में अच्छे नंबर लेकर पास हो जाते हैं। आमतौर पर ऐसे डमी स्कूल परीक्षा के केंद्र भी नहीं होते इन छात्रों के पलकों से अन्य छात्रों के फीस से ज्यादा फीस ली जाती है। पालक को प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं में अपने पुत्र-पुत्रीयों की सफलता का इतना मोह है की नियमित स्कूल पढ़ाई की महत्वता का उन्हें ज्ञान ही नहीं....।
इस संदर्भ में जिला कलेक्टर बिलासपुर और जिला शिक्षा अधिकारी को लिखित शिकायत की गई है साथ में डमी स्कूल के नाम और सीबीएसई के एंक्लोजर की कॉपी भी दी गई है। स्कूली शिक्षा को बिलासपुर कलेक्टर अपनी प्राथमिकता में रखते हैं कि नहीं यह कुछ ही दिन में पता चल जाएगा। यदि डमी स्कूल के जांच की कोई जांच समिति बनती है तो कलेक्टर स्कूली शिक्षा कि सुचित्रा की चिंता करते हैं।