No icon

24hnbc

दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी 21 वीं सदी के वैश्विक परिदृश्य में उभरता भारत संपन्न

24hnbc.com
सरगुजा, 8 मार्च 2024।
राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अंबिकापुर में आयोजित राष्ट्रीय शोध संगोष्ठी के द्वितीय दिवस में दो तकनीकी सत्र व समापन सत्र का आयोजन किया गया प्रथम तकनीकी सत्र की अध्यक्षता डॉ गणेश कुमार पाठक जी ने की जिसमें डॉ सत्यपाल सिंह ने 'आर्थिक महाशक्ति भारत' डॉ राजेश श्रीवास्तव ने 'अमृत कला का संकल्प विकसित भारत @ 2047' एवं डॉ अनिल कुमार सिन्हा ने '21वीं सदी के भारत में ग्रामीण विकास' पर अपने विचार रखे सत्र का संचालन श्रीमती रश्मीत कौर ने किया। दूसरे तकनीकी सत्र की अध्यक्षता प्रोफेसर एस के श्रीवास्तव ने की जिसमें प्रोफेसर बीके सिंह में 'कृषि में भारत की कामयाबी' डॉक्टर रामकिंकर पांडे जी ने 'कोरोना कल में संकट मोचन भारत' एवं डॉ अखिलेश द्विवेदी ने 'भारत एक अपरिहार्य सामरिक साझेदार' विषय पर विचार व्यक्त किए सत्र का संचालन श्री बृजेश कुमार ने किया।
 समापन सत्र में मुख्य अतिथि प्रोफेसर अनुपम शर्मा विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर राजकुमार मिश्रा प्रोफेसर एस के श्रीवास्तव डॉक्टर रमेश कुमार जयसवाल डॉक्टर राजकमल मिश्रा डॉक्टर जयनारायण डॉ एस एन पांडे डॉक्टर प्रतिभा सिंह उपस्थित रही सभी अतिथियों का स्वागत राजनीतिक विज्ञान विभाग की विभाग अध्यक्ष डॉ जसिंता मिंज व विनीत कुमार गुप्ता ने किया संगोष्ठी का प्रतिवेदन अतिथियों के समक्ष संगोष्ठी के संयोजक डॉक्टर पीयूष कुमार पांडे ने प्रस्तुत किया धन्यवाद ज्ञापन कुलदीप चतुर्वेदी ने किया सत्र का सफल संचालन डॉक्टर उमेश कुमार पांडे ने किया।