No icon

24hnbc

अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय, बिलासपुर के चतुर्थ दीक्षांत समारोह, 28 को आयोजित

24hnbc.com

समाचार -

बिलासपुर, 26 मार्च 2023। यह प्रथम अवसर है, कि विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह स्वयं विश्वविद्यालय के भवन मे आयोजित किया जा रहा है। इस दीक्षांत समारोह के अध्यक्षता महामहिम राज्यपाल एवं कुलाधिपति विश्वभूषण हरिचंदन करेंगे।

इस दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि फिजी गणराज्य के भारत में माननीय उच्चायुक्त कमलेश शशि प्रकाश होंगे तथा दीक्षांत भाषण देंगे ।

इस दीक्षांत समारोह के अति विशिष्ट अतिथि माननीय उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल जी होंगे। अन्य विशिष्ट अतिथियों में अरूण साव, माननीय सांसद बिलासपुर लोकसभा, रश्मि आशिष सिंह, संसदीय सचिव शैलेष पाण्डेय, विधायक बिलासपुर एवं रजनीश सिंह माननीय विधायक, बेलतरा होंगे। विश्वविद्यालय के द्वारा 58 स्वर्ण पदक तथा 7 स्वर्ण पदक शहीद नंद कुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ को प्रदान किया जाना है। जिसमें 47 विद्यार्थियों द्वारा अब तक पंजीयन कराया गया है।

विश्वविद्यालय में कुल 27 दानदाताओं के द्वारा मेडल प्रदान किया जाता है।

विश्वविद्यालय अधिनियम 1973 में केवल स्वर्ण पदक प्राप्त विद्यार्थियों को ही दीक्षांत समारोह में मेडल प्रदान किये जाते है। माननीय कुलपति के इच्छा को विद्यापरिषद् एवं कार्यपरिषद् के अनुमोदन के पश्चात् प्रवीण्य सूची के 02 से 10 तक के विद्यार्थीयों को भी पहली बार उपाधि प्रदान की जा रही है।

विश्वविद्यालय के कुल 650 विद्यार्थियों को उपाधि प्रदान किया जाना था। जिसमें से अब तक 214 विद्यार्थियों ने उपाधि लेने हेतु पंजीयन कराया है।

विश्वविद्यालय के द्वारा 02 मानद उपाधि भी प्रदान की जा रही है।

 कमलेश शशि प्रकाश जी, फिजी गणराज्य के भारत में माननीय उच्चायुक्त समाजविज्ञान संकाय में पीएच.डी. की उपाधि डॉ पुष्पा दीक्षित, सेवानिवृत्त प्राध्यापक कला संकाय में डी.लिट् की उपाधि विश्वविद्यालय के द्वारा विश्वविद्यालय में शोधकर्ता 02 विद्यार्थियों (गणित एवं अंग्रेजी में) को पीएच.डी. की उपाधि प्रथम बार प्रदान कर रही है। अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय का प्रथम दीक्षांत सामारोह 15 सितंबर 2016 को हुआ था। द्वितीय दीक्षांत समारोह के समय कुलपति जी.डी शर्मा ने यू जी. सी. के चेयरमेन प्रो. वेदप्रकाश को आमंत्रित किया गया था। दूसरा दीक्षांत समारोह 19 सितंबर 2019 को हुआ था। जिसमें यू.जी.सी के अध्यक्ष प्रो. धिरेन्द्र पाल सिंह ने दीक्षांत उद्बोधन दिया था। विश्वविद्यालय का तृतीय दीक्षांत समारोह 21.04.2022 को नये कुलपति आचार्य अरूण दिवाकर नाथ वाजपेयी द्वारा हुआ। जिसमें भारत के उपराष्ट्रपति एम. वैकेया नायडू

ऑनलाईन मोड पे मुख्य अतिथि थे। तथा दीक्षांत उद्बोधन यू.पी.एस.सी. के पूर्व अध्यक्ष प्रो.पी. के जोशी ने दिया था। इस चतुर्थ दीक्षांत समारोह में कुल 61 मेधावियों को स्वर्ण पदक से नवाजा जायेगा। इसमें 36 छात्राएं और 25 छात्र शामिल होंगे। चतुर्थ दीक्षांत समारोह को सफलतापूर्वक संपन्न करने के लिए 20 अधिकारी 35 प्राध्यापक 50 कर्मचारी और 100 से अधिक एन.सी.सी. और एन.एस.एस. के विद्यार्थी कार्य कर रहें है।

A PHP Error was encountered

Severity: Core Warning

Message: Cannot load module 'memcached' because required module 'igbinary' is not loaded

Filename: Unknown

Line Number: 0

Backtrace: