
24hnbc
घरौंदा के नये भवन का लोकार्पण, कलेक्टर ने फ़ीता काटकर सौंपा लाभार्थीयो को
- By 24hnbc --
- Monday, 27 Jan, 2025
24hnbc.com
बिलासपुर, 28 जनवरी 2025।
घरौंदा परियोजना के पुरुष आश्रय भवन का लोकार्पण आज कलेक्टर बिलासपुर द्वारा किया गया। शासकीय अनुदान प्राप्त घरौंदा परियोजना का यह आवासीय भवन अंधमुक, बधिर शाला परिसर में है।
सुबह 10:00 बजे कलेक्टर अवनीश शरण और नगर पालिक निगम आयुक्त अमित कुमार ने फीता काटकर भवन को घरौंदा परियोजना के लिए यह आवासीय भवन 25 हितग्राहियों के लिए पूर्ण सुविधा के साथ संयुक्त संचालक समाज कल्याण की निगरानी में तैयार हुआ। लोकार्पण के बाद कलेक्टर और निगम आयुक्त ने पूरे भवन का निरीक्षण किया विशेष कर रसोई, फिजियोथैरेपी और प्रसाधन की सुविधाओं पर ध्यान दिया। लाभार्थी यो से भोजन, वस्त्र संबंध में पूछा भी कार्यक्रम में दीप प्रज्वलन के बाद कलेक्टर और अन्य मेहमानों का संस्था की ओर से पुष्प गुच्छ देकर स्वागत भी किया गया। कार्यक्रम में संयुक्त संचालक श्रद्धा पी मैथ्यू, विकास सेवा समिति के पदाधिकारी अंशु गौड़, रुमी दुबे, अमित, ज्योति भूषण के साथ घरौंदा का स्टॉप सोमेश, भूपेंद्र, अनुपमा, रिया, पराग, माया सहित सभी कर्मचारी उपस्थित थे।