
24hnbc
ट्रस्ट ने बनवा दी पानी टंकी, निर्वाचित जनप्रतिनिधि नहीं दे पाए घर तक नल
- By 24hnbc --
- Monday, 03 Feb, 2025
24hnbc.com
बिलासपुर, 4 फरवरी 2025।
नगरी निकाय की निर्वाचित परिषद को शहर में पेयजल वितरण के लिए रतनपुर के मंदिर ट्रस्ट ने पानी टंकी बना के दे दी। पर 2 साल से अधिक समय बीत गए नागरिकों को इस टंकी का पानी नसीब नहीं हुआ इतना ही नहीं इसी बीच में तीन बार लाभार्थियों के घर तक पाइपलाइन बिछा दी गई। जिनके बिल का आहरण भी हो गया। नगरी को से एडवांस टैक्स भी ले लिया गया। इस तथ्य से एक से अधिक बार उपमुख्यमंत्री, मंत्री नगरी निकाय को ज्ञापन भी दिया गया। नागरिकों ने जन दर्शन में भी शिकायत की पर हासिल कुछ नहीं हुआ। अब डबल इंजन, ट्रिपल इंजन की बातें की जा रही है।