No icon

24hnbc

कोविड के कारण नहीं रुकेगा अधोसंरचना का काम

अधोसंरचना विकास के लिए भारत सरकार का वृत्त मंत्रालय अतिरिक्त रकम देने के लिए भी तैयार है सरकार ने इंफ्रा प्रोजेक्ट पर होने वाले पूंजीगत व्यय मद के लिए बजट में 25 हजार करोड़ की व्यवस्था की थी जिससे सड़क सुरक्षा पेयजल आपूर्ति शहरी विकास और घरेलू स्तर पर विकसित उपकरणों की खरीदी का प्रावधान था सरकार का मानना है कि कोविड की परिस्थितियों को देखते हुए यदि इंफ्रा प्रोजेक्टट के अतिरिक्तत फंड की मांग आई तो अतिरिक्त धनराशि देने के लिए सरकार पीछे नहीं हटेगी। 

  • केंद्र के संस्थान