No icon

24hnbc

राशन घोटाला सरकारी जमीन पर कब्जा बना लिमतरा में मुख्य मुद्दा

24hnbc.com
बिलासपुर, 9 फरवरी 2025। 
पड़ोस की ग्राम पंचायत लिमतरा में चुनाव प्रचार अब जोरों पर है। इसी क्षेत्र से जनपद पंचायत मस्तूरी का क्षेत्र क्रमांक 12 में कांग्रेस के नेता ब्लॉक कांग्रेस मस्तूरी के अध्यक्ष नागेंद्र राय भी चुनाव लड़ रहे हैं। 
पर फिलहाल चर्चा लिमतरा ग्राम पंचायत की है। राशन घोटाला लगातार दो पंचवर्षी में यहां का मुख्य मुद्दा बन गया है। शायद यह क्षेत्र की अकेली ग्राम पंचायत है जहां नागरिकों को हमेशा दो महीने का राशन नहीं मिलता है, कारण पूर्व सरपंच ने जमकर राशन घोटाला किया। 
उन पर सरकारी जमीन पर कब्जे का आरोप भी लगा है। प्रकरण एसडीएम मस्तूरी में चला बेजा कब्जा हटाने के निर्देश भी हुए, पर ना तो कब्जा हटना ही धारा 40 की कार्रवाई हुई। राशन अंतर की राशि जमा करने का सरपंच का वादा भी खोखला रहा। ऐसे में अब चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी पूर्व सरपंच के खिलाफ जनता की अदालत में है और अपने व्यक्तिगत घोषणा पत्र के माध्यम से पूर्व में हुए घोटाले को बार-बार बता रहे हैं।