No icon

24hnbc

रलिया पूर्व सरपंच का मामला पहुंचा कोर्ट...

24hnbc.com
बिलासपुर, 3 मार्च 2025। 
मस्तूरी ब्लॉक थाना मस्तूरी के अंतर्गत ग्राम रलिया में मतदान तिथि 17 फरवरी और उसी दिन मतगणना के समय पुलिस पर पथराव के मामले में पूर्व सरपंच किशोर भार्गव की अग्रिम जमानत याचिका भले ही सत्र न्यायालय में खारिज हो गई हो पर अग्रिम जमानत याचिका में उनके अधिवक्ता ने जो कहा वह बेहद महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि मतगणना में गड़बड़ी चल रही थी और सरपंच ने ही इस संबंध में स्थिति बिगड़ने की आशंका वाला फोन संबंधित थाना और उच्च पुलिस अधिकारी को किया था। 
मतगणना स्थल पर स्थिति तनाव पूर्ण होता देख वो वहां से निकल गया और बाद में जो कुछ हुआ उससे उसका कोई लेना-देना नहीं है। रलिया ग्राम पंचायत का चुनाव मतगणना के बाद से ही चर्चा में है। पहले चावल घोटाला ने राशन दुकान संचालक के साथ संचालक के पिता को भी घोटाले में शामिल बताना और बाद में जांच अधिकारी के बयान को इस तरह प्रस्तुत करना जैसे राशन गड़बड़ी में दुकान संचालक और उसके पिता के खिलाफ मामला सिद्ध हो गया। 
असल में रलिया ग्राम पंचायत का चावल घोटाला पूर्व राशन दुकान संचालक के समय का है। और वही खाता यह स्पष्ट करता है कि अंतर का तौल ओपन मार्केट से चावल लेकर पाटा गया है। पिछले घोटाले की लिखित शिकायत नहीं हुई थी और इसी का लाभ अब शिकायतकर्ता उठा रहे हैं। 
5 साल ग्राम पंचायत में सभी जनहित के कार्य हुए जिसमें एनटीपीसी प्रभावित होने की श्रेणी में आने के कारण सीएसआर से होने वाला काम भी शामिल है। उसे समय ग्रामीणों ने कोई शिकायत का कोई आवेदन कहीं नहीं दिया। नए चुनाव में उम्मीदवारी के आवेदन जमा होने के बाद से ही शिकायतें होने लगी।