24hnbc
सरपंच और सचिव पर भारी उपसरपंच, ग्राम सेमररिया का मामला
- By 24hnbc --
- Thursday, 07 Sep, 2023
24hnbc.com
बिलासपुर/लोरमी, 8 सितंबर 2023।
लोरमी ब्लाक के ग्राम सेमररिया में उपसरपंच का दबदबा कुछ इस तरह है कि वहां पर पदस्थ होने वाला कोई भी सरपंच सचिव काम नहीं करना चाहता है। वर्तमान में पदस्थ सचिव जोगी ने पहले पदभार ग्रहण करने के लिए बहुतेरे चक्कर काटे तब जाकर कार्यालय का ताला खुला ताला खुल गया तो जो रिकॉर्ड और दस्तावेज दफ्तर में होने चाहिए वह नहीं मिले, अंतः परेशान होकर सचिव ने जनपद सीईओ को कार्य न कर सकने वाली परिस्थितियों से अवगत कराते हुए अन्यत्र तबादला करने का निवेदन किया। सचिव ने माना कि ग्राम पंचायत सेमररिया में उपसरपंच का आतंक कुछ इस तरह है कि कोई सचिव वहां काम नहीं करना चाहता।
सूत्र बताते हैं कि गांव की गौठान में नियमों को एक तरफ रखकर पहले तो गौठान की स्वीकृति ली गई, बाद में वहां पर 120000 रुपए का मुरम पटाई दिखाया गया जो की हुई ही नहीं है। सेमररिया में सरपंच और उपसरपंच की ऐसी बहुत सी कहानी है जिसमें आरोप यह है कि किसी एक ही व्यक्ति ने सरपंच और सचिन के हस्ताक्षर करके रूपयो का आहरण किया। ग्रामवासी पंचायत की तानाशाही से बेहद परेशान है।