
मनरेगा में धांधली का आरोप
- By 24hnbc --
- Friday, 19 Mar, 2021
बीजापुर 24HNBC
भाजपा ने आरोप लगाया है कि पंचायत के कामों में भारी धांधलेबाजी हो रही है। मशीनों से काम लिए जाने से मजदूर अब मिर्च तोड़ने तेलंगाना जाने मजबूर हो गए हैं। ये काम कांग्रेसी नेता ले रहे हैं और नगद भुगतान कर रहे हैं। यहां पत्रकारों से चर्चा में पूर्व वन मंत्री महेश गागड़ा, भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीनिवास राव मुदलियार, वरिष्ठ भाजपा नेता घासीराम एवं सत्येंद्र सिंह ठाकुर ने बताया कि कुछ दिन पहले उन्होंने भोपालपटनम ब्लाक के तमलापल्ली पंचायत का दौरा किया था और लोगों से बात की। लोगों ने बताया कि एक साल पहले मंजूर कई काम शुरू नहीं हो पाए हैं और जो शुरू किए गए हैं, वे अधूरे हैं। मनरेगा के काम में मशीनों का इस्तेमाल हो रहा है। इससे मजदूरों को काम नहीं मिल पा रहा है। इस ओर प्रशासन आंख मूंदे हुए है।पूर्व मंत्री गागड़ा ने कहा कि चूंकि मनरेगा की राशि केंद्र से आती है, इसलिए वे इस मसले को लोक सभा में उठवाएंगे। इधर, विधानसभा का सत्र चल रहा है। इसमें भी इस मामले को भाजपा उठाएगी। प्रशासन के आंख मूंद लेने से मजदूरों को काम नहीं मिल पा रहा है और वे पड़ोसी प्रांत तेलंगाना में मिर्च तोड़ने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि दीगर जिलों एवं राज्यों के ट्रैक्टर भी तालाब खोदने के लिए मंगाए गए हैं। पूर्व मंत्री ने कहा कि मनरेगा के काम का सामाजिक मूल्यांकन होना चाहिए। इसमें विपक्षी दल के प्रतिनिधियों और मीडिया की मौजूदूगी होनी चाहिए ताकि मूल्यांकन पारदर्शी हो। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि जिला पंचायत अध्यक्ष नियमों के तहत ठेकेदारी नहीं कर सकते। निर्वाचित होने के बाद उन्हें लाइसेंस जमा करना होता है। छग के बजट पर उन्होंने कहा कि इससे न तो किसानों और न ही बेरोजगारों को लाभ है। सरकारी कर्मचारी भी ठगे से रह गए हैं।