No icon

24hnbc

भाजपा के शीर्ष नेतृत्व में बड़ी बेदर्दी से ठगा अपने कार्यकर्ता को

24hnbc.com
बिलासपुर, 3 अक्टूबर 2023।
1 अक्टूबर देर रात से भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ विधानसभा की दूसरी सूची को लेकर यह बताया जा रहा है कि सूची में दर्ज नाम लगभग फाइनल है। यदि यही सूची फाइनल है तो एक बात तो स्पष्ट है भारतीय जनता पार्टी का जमीनी कार्यकर्ता हाई कमान के द्वारा ठग लिया गया। पिछले 10 से 15 महीना में दिल्ली ने जिन भी नेताओं को छत्तीसगढ़ भेजो उन सब के मुखाग्रह से कार्यकर्ताओं के सामने एक ही बात निकलती थी नए चेहरों को खोजा जा रहा है। खोज का परिणाम इतना बदबूदार होगा यह किसी को नहीं पता था। मीडिया में घूम रही भाजपा की दूसरी सूची पढ़ कर लगता है कि पार्टी का सोशल इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट पूरी तरीके से मस्तिष्क विहीन हो गया है कोई कल्पना कर सकता है बिलासपुर से तीन ठाकुर प्रबल प्रताप कोटा, रजनीश सिंह बेलतरा और आयातित धरमजीत तखतपुर से उतार दिए जाएंगे। यदि यह सच है तो मतदाता इनका क्या उतारेगी .... ? जिले में एक भी ब्राह्मण कैंडिडेट नहीं, एक भी महिला कैंडिडेट नहीं तब सनातन हिंदू संस्कृति और नारी पूज्यंते आरक्षण कहां जाएगा। 
मुंगेली जिले से अरुण साव क्या बिलासपुर के साहू मतदाताओं के आक्रोश को ठंडा कर लेंगे। ओबीसी का दम भरने वाले प्रधानमंत्री क्या बिलासपुर जिले में बिल्हा से एक कर्मी प्रत्याशी को टिकट देकर पूरे जिले के ओबीसी को संतुष्ट कर लेंगे। 

A PHP Error was encountered

Severity: Core Warning

Message: Cannot load module 'memcached' because required module 'igbinary' is not loaded

Filename: Unknown

Line Number: 0

Backtrace: