No icon

24hnbc

पूर्व व वर्तमान विधायक के बीच नए सिरे से शुरू हुई स्पर्धा

24hnbc.com
बिलासपुर, 23 अगस्त 2024। 
न्यायिक हिरासत में भेजे गए भिलाई विधायक लोकसभा बिलासपुर के हारे हुए प्रत्याशी देवेंद्र यादव के समर्थन में पूरे कांग्रेस ने जिला मुख्यालयों पर पत्रकार वार्ता की, बिलासपुर में पत्रकार वार्ता की जिम्मेदारी कोटा के विधायक अटल श्रीवास्तव और तखतपुर की पूर्व विधायक रश्मि सिंह के पास थी। वही गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में पत्रकार वार्ता को संबोधित करने की जिम्मेदारी बिलासपुर के पूर्व विधायक शैलेश पांडे को मिली। सब जानते हैं जिला कांग्रेस संगठन पांडे जी के विधायक रहने के दौरान भी उन्हें मुख्य स्थान देने से परहेज करता रहा हार जाने के बाद तो अब यह संघर्ष और ज्यादा हो गया है। पर शैलेश पांडे मझे हुए नेता है। वे सुर्खियों में रहने की कला में महारत रखते हैं। 
15 अगस्त के कार्यक्रमों में भी उन्हें गौरेला विधानसभा कोटा के कार्यक्रम खूब मिले और उन्होंने कार्यक्रमों में शामिल होने से परहेज भी नहीं किया। इसी बीच कांग्रेस हाईकमान ने ईडी के खिलाफ और देवेन्द्र यादव के गिरफ्तारी के विरोध में आंदोलन की एक व्यापक नीति बना ली जिसके तहत बिलासपुर पूर्व विधायक को पर्याप्त तब्बजो मिली। बिलासपुर मुख्यालय और जीपीएम मुख्यालय दोनों की पत्रकार वार्ता को बिलासपुर के स्थानीय दैनिक अखबारों ने एक समान स्थान दिया। इससे यह पता चलता है कि कोटा विधायक और बिलासपुर के पूर्व विधायक को मीडिया बराबर वजन देता है। यदि यह शतरंज लंबी चली तो बिलासपुर पूर्व विधायक शैलेश पांडे का कोटा विधानसभा क्षेत्र में वजन बढ़ेगा, क्योंकि विधानसभा चुनाव के वक्त जो टीम साथी अटल श्रीवास्तव के साथ थे उसमें से अधिकांश भारतीय जनता पार्टी में चले गए।