No icon

24hnbc

उपभोक्ता की पेलाई से टेलीकॉम कंपनी कामाएगी 50000 करोड़, 500 ट्रक में समाएगी रकम

24hnbc.com
बिलासपुर, 1 जुलाई 2024। 
लगता है चुनाव के बाद टेलीकॉम कंपनियों ने ग्राहकों को पेलने का पूरा प्रबंध कर लिया। 4 तारीख से जब टैरिफ प्लान बदल रहा है तो इस बड़े हुए टैरिफ प्लान से टेलीकॉम कंपनियों को 50000 करोड़ का अतिरिक्त मुनाफा प्राप्त होगा। टेलीकॉम कंपनी ने अपने रिचार्ज प्लान में 15 से 25% तक की बढ़ोतरी की है। यदि उपभोक्ता महीने में मोबाइल डाटा पर 1000 रुपए दे रहा है तो उसे अब 1250 रुपए देना होगा।
आटा महंगा और अब डाटा भी महंगा हो गया। ऐसा नहीं है कि टेलीकॉम कंपनियां लाभ नहीं कमा रही है लास्ट क्वार्टर में एयरटेल ने अपनी नेट प्रॉफिट 2071 करोड़ का बताया साल भर में नेट प्रॉफिट 8000 करोड़ का है। इसी तरह जियो ने आखिरी तिमाही में 5300 करोड़ का नेट प्रॉफिट पाया। रिचार्ज के बढ़े हुए दाम से 50000 करोड़ की अतिरिक्त कमाई टेंपो भर भर कर रुपए के जुमले से समझे तो इस रकम को भरने के लिए 500 ट्रक की जरूरत पड़ेगी। 
इसी के साथ अभी टेलीकॉम सेक्टर में एक और घोटाला हुआ टेलीकॉम कंपनियों ने सिंडिकेट बनाकर 96 हजार करोड़ के 5 जी स्पेक्ट्रम की बोली को 11000 करोड़ में उठा लिया। नियम अनुसार तो जिस ठेके से सरकार को 96000 करोड़ की उम्मीद थी और मात्र 11000 करोड़ मिला तो नीलामी रद्द हो जानी थी। पर यह तो देश का 100 करोड़ नागरिक टेलीकॉम कंपनियों से टावर पर पेलवाने तैयार है। और तीन कंपनियां पेलने तैयार है। इस मुद्दे पर नेताओं का श्रीमुख खुल ही नहीं रहा ।