No icon

भक्तों को मोदी प्रेम दिखाने का एक और मौका

रुपए की इज्जत बचाने आरबीआई ने फिर बेचें डॉलर

24hnbc.com
समाचार -
बिलासपुर, 28 फरवरी 2023। आरबीआई को रुपए की इज्जत बचाने की खातिर डॉलर बेचना पड़ रहा है आज जब बाजार में रुपए की इज्जत 19 पैसे और गिरी तो उसे ₹82 पर था में रखने के लिए आरबीआई ने 14 अरब रुपए डॉलर भेज दिए जिसके कारण भारत का विदेशी मुद्रा भंडार घटकर 561.26 अरब डॉलर पर आ गया। 1.2 68 अरब डॉलर विदेशी मुद्रा डॉलर घटा था और 561.583 पर आ गया था शेयर बाजार से लगातार विदेशी निवेशकों के बाहर जाने निर्यात में हालत नहीं सुधरने के कारण विदेशी मुद्रा भंडार अब 561.26 अरब डालर पर है। भारतीय रिजर्व बैंक केंद्र सरकार वाणिज्य विभाग सभी को पता है कि इस साल हालात को देखते हुए देश का निर्यात नहीं बढ़ेगा और रुपए टूटने पर आमादा है आरबीआई की पूरी कोशिश है कि रुपया 83 पर ना पहुंचे इसलिए जैसे ही रुपए की कीमत डॉलर के मुकाबले 83 के आसपास आती है आरबीआई बड़ी मात्रा में विदेशी मुद्रा भंडार से डॉलर को भेजता है और रुपए की इज्जत को बचाता है पर गोदी मीडिया और भक्तगण रुद्राक्ष, ठाठरी, लुगाई नोट पर गांधी या सावरकर की बात कर के छतरी किसके सिर पर थी की चर्चा करके देश की लँगोटी फटी पड़ी है को छुपा लेते हैं।