No icon

जिला शिक्षा अधिकारी ने कुछ इस स्कूलों की जांच के लिए नियुक्त किए अधिकारी

छद्म छात्रों का प्रवेश का मामला बना चर्चा का विषय

24hnbc.com
बिलासपुर, 10 जून 2024। 
शिक्षा की क्षेत्र में संस्थाओं के नित्य नये दांवों के बावजूद अपने क्षेत्र की कमियों पर कोई विशेषज्ञ मुद्दे को नहीं उठाना चाहता। बिलासपुर कलेक्टर का धन्यवाद की उन्होंने स्कूलों में डमी प्रवेश की जांच का आदेश जिला शिक्षा अधिकारी को दिया। ऐसा बताया जाता है कि आचार संहिता के दौरान ही जिला शिक्षा अधिकारी महोदय के पास इस आशय की लिखित शिकायत हुई थी कि बिलासपुर के कुछ नामचिन स्कूलों में डमी एडमिशन का खेल जमकर चल रहा है। शिकायतकर्ता ने कोचिंग और डमी स्कूल के आपसी संबंधों को भी उजागर किया था। 
शिकायत में तीन स्कूलों का नाम लिया गया बताया जाता है ऐसा नहीं है कि सभी स्कूलों को डमी प्रवेश से लाभ हो रहा है उलट डमी प्रवेश के कारण कुछ स्कूलों को नुकसान भी उठाना पड़ रहा है। जिन स्कूलों का डमी प्रवेश के कारण नुकसान हो रहा है उनके संचालकों ने भी इस समस्याओं को मना है, पर वे खुलकर कुछ नहीं कहना चाहते। डमी प्रवेश केवल उन छात्रों ने नहीं लिया जो प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करते हैं, कुछ खिलाड़ी भी इस काम में शामिल हैं। ये वे युवा है जो खेल में रुचि होने के कारण बाहर किसी खेल अकादमी में भर्ती हो जाते हैं और स्कूल में डमी हो जाते हैं।