No icon

24hnbc

15 मेधावी बच्चों का किया सम्मान

24hnbc.com
समाचार -
बिलासपुर, 18 मई 2023 । सद्भाव पत्रकार संघ के कार्यकारी अध्यक्ष, न्यूज़ हब इनसाइट प्रधान संपादक और सहायक आयुक्त के हाथों एनएचआई मेधावी छात्र सम्मान -2023 पाकर जेईई मेंस-2023 के क्वालीफाई 15 विद्यार्थी बेहद खुश नजर आए, उन्हें ये सम्मान प्रयास आवासीय विद्यालय में दिया गया । 
सद्भाव पत्रकार संघ के कार्यकारी अध्यक्ष देवदत्त तिवारी ने कहा कि NHI वर्षों से समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों बखूबी पूरी करते आ रहा है, जो कि सराहनीय है. प्रतिभाओं को सम्मानित कर NHI ने छात्रों में एक नयी ऊर्जा भरने का काम किया इससे आने वाली पीढ़ी को भी प्रेरणा मिलेगी। 
NHI के प्रधान संपादक पंकज खंडेलवाल ने विद्यार्थियों को बधाई एवं शुभकामना देते हुए कहा कि आपने अपनी उपलब्धि से प्रदेश का नाम गौरवान्वित किया है । निरंतर कड़ी मेहनत करें और अपने लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में संकल्पित रहें उन्होंने कहा कि कठोर परिश्रम कभी भी निष्फल नहीं होता उन्होंने विद्यार्थियों से अपनी ऊर्जा को सदैव अपने लक्ष्य को पूरा करने में लगाने कहा।
सहायक आयुक्त सी.एल.जायसवाल ने मेधावियों से कहा कि वे खूब मेहनत करें और खूब पढ़ें याद रखें कि हर सफलता में और अच्छी सफलता प्राप्त करने की गुंजाइश छिपी होती है उन्हें जो सफलता मिली है, उसे संजो कर रखें लेकिन इसमें और अच्छा कर गुजरने की गुंजाइश तलाशनी चाहिए। 
सम्मानित होने वाले छात्रों ने इस प्रोत्साहन को जीवन में बदलाव और संघर्ष के लिए ताकत बताया। विद्यार्थियों ने कहा कि अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में NHI का यह अवार्ड हमेशा सहायक बनेगा। विद्यार्थियों ने कहा कि NHIने सम्मान देकर हमारे में उत्साह पैदा किया है। सम्मान पाकर एक नयी ऊर्जा मिली इस सम्मान से हमारे अभिभावक भी गौरवान्वित महसूस करेंगे। 
सम्मान पाने वाले छात्रों ने कहा कि आज का दिन सुंदर यादों के साथ जीवन में रहेगा। NHIआगे भी इसी तरह मेधावी छात्रों को प्रोत्साहित करते रहेगी तो छात्रों में उत्साह बना रहेगा। सम्मान प्राप्त होने से शिक्षा के क्षेत्र में एक नयी ऊर्जा आएगी। 
इन मेधावियों को NHI ने किया सम्मानित
गुंजन जगत, प्रियांशु कुमार मिंज, श्रवण कुमार भगत, लीनम , रतन कुमार कश्यप , इशरानी मिंज , ममता दिनेश सिंह, देवप्रताप , लिसा , विनती, प्रियांशु टंडन, साक्षी साहू, वेंदांशु साहू, जितेन्द्र कुमार यादव  

A PHP Error was encountered

Severity: Core Warning

Message: Cannot load module 'memcached' because required module 'igbinary' is not loaded

Filename: Unknown

Line Number: 0

Backtrace: