
24hnbc
कांग्रेस के भीष्म पितामह कहे जाने वाले याकूब भाई को कांग्रेसियों ने दी श्रद्धांजलि
- By 24hnbc --
- Saturday, 20 Jul, 2024
24hnbc.com
बलौदाबाजार, 21 जुलाई 2024। समाचार संकलन जिला प्रतिनिधि
भाटापारा के जाने माने वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व क्रिकेटर याक़ूब जालियावाला जी की पूर्ण तिथि पर आज कांग्रेस भवन मे आठवी श्रद्धांजलि अर्पित की गई|
जिसके बाद परिवार्जनों द्वारा स्टेशन मे आम जानो को भोजन वितरण किया गया|
आम जनमानस के प्रति समर्पित और छेत्र के पहले ऐसे नेता जिन्होंने राजकुमार कॉलेज से शिक्षा प्राप्त कर अपना जीवन जनता के लिए समर्पित किया|
अपने समय मे विद्याचरण के खास माने जाने वाले हाजी याक़ूब भाई जालियावाला ने कई विधानसभा लोकसभा नगरीय निकाय और पंचायत चुनावों मे अपने नेतृत्व मे पार्टी को सदैव आगे रखा । सुनील माहेश्वरी ने कहा की याकूब भाई के साथ रहने का स्वभाग्य तो नहीं मिला मगर याकूब भाई से मिलने का और उनकी बात लोगो से सुनने को बहुत मिला की याकूब भाई राजनीति के चडाक्य थे ।और कहा याकूब भाई ने 81 साल का जीवन जिया उसमे से 60 कांग्रेस की सेवा कि आज पार्टी के बुरे वक्त में याकूब भाई की कमी महसूस होती है ।
सतीश अग्रवाल ने कहा कि याकूब चाचा ने मुझे बहुत प्रेम दिया याकूब चाचा कमी हमेसा खलती है सतीश ने कहा की याकूब चाचा अंत तक कांग्रेस में ही रहे और भाटापारा से रायपुर राजकुमार कॉलेज में पढ़ने वाले पहले स्टूडेंट थे राजकुमार कॉलेज में राज महाराजा परिवार वालों का ही दाख़िला होता था जालियावाला परिवार बहुत ही लोकप्रिय परिवार रहा है याकूब चाचा कभी पैसे की परवाह नहीं किया हमेसा दिल खोल के सबकी मदद करते थे
राजकुमार शर्मा ने कहा की ज़िंदगी ज़िंदा दिली का नाम है मुर्दा दिल के ख़ाक जिया करते थे याकूब भाई की ज़िंदगी ज़िंदादिली की मिशाल थी । याकूब भाई ने राजनीति में ही नहीं अपने मुस्लिम समाज में भी अपनी अलग पहचान बनाई।
याकूब भाई के पोते ज़िला महासचिव शादाब ने कांग्रेस परिवार का आभार करते हुए कहा दादा जीने कभी कांग्रेस को पार्टी नहीं कहा परिवार कहा और मुझे बहुत ख़ुशी है की मैं भी इस परिवार का हिस्सा हूँ शादाब ने कहा आज ग़रीब लोग भोजन कर रहे है उसको देख के मेरे दादा जी की रूह बहुत ख़ुश हो रही होगी पूरे जालियावाला परिवार की तरफ़ से मे आप सभी लोगो का दिल से आभारी हूँ
इनके श्रद्धांजलि कार्यक्रम मे छेत्र के बड़े बड़े नेता उपस्थित हुए जिसमे सुनील माहेश्वरी, सतीश अग्रवाल,राजकुमार शर्मा,त्रिलोक सलूजा,नानू सोनी,राजेंद्र वर्मा,मुकेश साहू,अजय ठाकुर,मनमोहन कुर्रे,गोपालशर्मा,अय्यूब बठिया,मोहन निसाद,आदिल चानीजा, अल्ताफ़ ख़ान,समीर ख़ान,अली ,ईस्वर सेन,संतोष यादव ने श्रद्धांजलि दी।