No icon

24hnbc

पब्लिक सर्वेंट को करना होगा काम, अन्यथा मैं लूंगा एक्शन....... कलेक्टर बिलासपुर

24hnbc.com
समाचार - बिलासपुर
बिलासपुर। बिलासपुर नवपदस्थ कलेक्टर सौरभ कुमार ने जिले की जनता को यह भरोसा दिलाया की विभिन्न शासकीय कार्यालयों में उनके काम में प्रशासनिक कार्यों में पारदर्शिता दिखाई देगी, और अधिकारी समय सीमा में कामों को करेंगे जो अधिकारी काम नहीं करेगा उसके खिलाफ एक्शन होगा। आखिरकार हम पब्लिक सर्वेंट हैं और पब्लिक के दिए हुए टैक्स से हमारा वेतन बनता है। हमारा काम ही है जनता के कामों को करना और जिस पर मैं और मेरी पूरी टीम खरा उतरती दिखाई देगी। वे आज जिले में चार्ज लेने के बाद पत्रकारों से मुखातिब थे गौरतलब है कि 3 साल बाद कलेक्टर ने औपचारिक रूप से मंथन कक्ष में प्रेसवार्ता बुलाई थी उन्होंने कहा कि मैं बिलासपुर को भूल चुका हूं, बिलासपुर एक पुराना समृद्धशाली शहर है और इसे आधुनिक जन उपयोगी नागरिकों के लिए आसान कैसे बनाना है इस काम को यहां के नागरिक जनप्रतिनिधि और सरकारी अधिकारियों के साथ विभिन्न एनजीओ को मिलकर तय करना है। पत्रकारों ने जमीन के उड़ने, अवैध कालोनियों की बसाहट, स्मार्ट सिटी परियोजना के निगम पर हावी हो जाने भूमाफिया, कोल माफिया, ट्रैफिक समस्या, पार्किंग समस्या जैसे विषयों पर प्रश्न किए कलेक्टर का सीधा कथन था मैं 1 दिन में किसी कायाकल्प का स्टेटमेंट नहीं दे सकता । मुख्यमंत्री के फ्लैगशिप योजनाओं को लागू करना और शहर की जनता के हित में प्राथमिकता के आधार पर चलना आम शहरी के लिए जब भी दफ्तर में हूं काम के लिए उपलब्ध हूं वैसे भी नागरिक कभी भी फरियादी नहीं होता इसलिए उसी का काम हमारी प्राथमिकता हैं।