No icon

24hnbc

सेवा केंद्र का शुभारंभ तहसीलदार मस्तूरी के हाथों

24hnbc.com
समाचार - बिलासपुर
 
बिलासपुर। तहसीलदार मुख्य अतिथि मस्तूरी तहसीलदार अतुल वैष्णव की उपस्थिति में गोयल कम्प्यूटर सर्विस लोक सेवा केन्द्र मस्तूरी का शुभारंभ किया साथ ही मस्तूरी तहसील के समस्त स्टाफ़ , अधिवक्तागण एवं प्रिय जानो की गरिमायी उपस्थिति रही , इस कार्यालय के संचालक अरुण कुमार गोयल है इस कार्यालय में छतीसगढ़ शासन की समस्त ऑनलाइन सेवाए नागरिकों को दी जायेगी
तहसील महोदय एवं तहसील स्टाफ़ के साथ समस्त अधिवक्तागण ने लोक सेवा केंद्र के संचालक अरुण कुमार गोयल को शुभकामनाएँ दिए साथ संचालक के द्वारा तहसील महोदय एवं समस्त स्टाफ़ के लिए आभार ज़ाहिर किया गया