24hnbc
आंगनबाड़ी में फसकर 6 दुधारू पशु की मौत
- By 24hnbc --
- Tuesday, 03 May, 2022
24hnbc.com
समाचार - गौरेला पेंड्रा मरवाही
गौरेला पेंड्रा मरवाही। आज से छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री अपनी सरकार के प्रोफॉरमेंस को जांचने निकले और उनकी सबसे महत्वकांक्षी योजना गौठान पर एक दुखद समाचार जीपीएम के ग्राम सारबहरा से आया जहां निर्माणाधीन आंगनवाड़ी भवन में फंसकर भूख, प्यास से 6 दुधारू जानवरों की मृत्यु हो गई। भरी गर्मी में जानवर पानी के लिए चारे के लिए भटकते नजर आते हैं गौठान बने हैं किंतु उनमें कोई व्यवस्था नहीं है ऐसा ही हाल ग्राम पंचायत सारबहरा का है जिसमें भूख से बचने के लिए वार्ड नंबर 15 के आंगनवाड़ी में कुछ जानवर चले गए और शाम को वहां का दरवाजा बंद हो गया। 5-6 दिन से पशु मालिक अपने जानवरों को खोज रहा है पर जानवर नहीं मिले आज घटना का दुखद पहलू बाहर आया है।