![](https://24hnbc.com/uploads/1650360248.jpg)
24hnbc
बिजली सरप्लस वाले राज्य में 8 घंटे कटौती, कौन करेगा भरोसा
- By 24hnbc --
- Monday, 18 Apr, 2022
24hnbc.com
समाचार - बिलासपुर
बिलासपुर। एक तरफ राज्य सरकार किसानों की सुविधा का दावा करती है अपनी उपलब्धियों को बताने के लिए किसान हितेषी होने का इरादा बताने वाले किसान मेला आयोजित करती है वही सच्चाई इससे भिन्न है। इन दिनों ग्रामीण क्षेत्रों में बिना किसी पूर्व सूचना के 8-8 घंटे बिजली कटौती हो रही है एक तरफ किसान को महंगाई से जूझना पड़ रहा है दूसरी तरफ उसे कृषि के सही मौके पर बिजली नहीं मिलती बिजली न मिलने से फसल चौपट होती है एक तरफ फर्टिलाइजर लगातार महंगे हो रहे हैं, डीजल महंगा हो गया है, खाद बीज महंगे हैं प्रति एकड़ खेत की लागत बढ़ गई है और वैसे में यदि किसान तमाम जोखिम उठाकर खेती करने जाता है और बिजली न मिले तो परिणाम का अंदाज स्वयं लगाया जा सकता है। कुछ ग्रामीण क्षेत्रों में तो किसान अब योजनाओं के बार-बार घोषणा से उब गए हैं और खेती को लाभप्रद व्यवसाय न मानकर इससे बाहर होना चाहते हैं।