![](https://24hnbc.com/uploads/1649313865.jpg)
24hnbc
अवैध नमकीन कारखाने पर कौन लगाएगा लगाम
24hnbc.com
समाचार - बिलासपुर
बिलासपुर,7 अप्रैल 2022। बिलासपुर शहर में नमकीन के चाहने वाले बड़ी संख्या में मौजूद हैं। जितना व्यवसाय ब्रांडेड नमकीन का नहीं है उससे बड़ा व्यवसाय नॉन ब्रांडेड नमकीन का है यही कारण है कि बिना मार्का वाले कारखाने बड़ी संख्या में खुल गए हैं । नियमों को ऐसा नमकीन निर्माता हर स्तर पर धत्ता बताता है। बिजली कनेक्शन, गुमास्ता लाइसेंस, उद्योग विभाग, खाद्य एवं औषधि प्रशासन, फूड, नापतोल, लेबर कहीं से इनका कोई पंजीयन नहीं होता उल्टा इन सब कमियों के बावजूद ऐसी फर्म को बैंक की सीसी लिमिट मिल जाती है । मिलावट का नमकीन जहां एक और स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव डाल रहा है वही सरकार को नगर निगम को ऐसे उद्योगों से कोई लाभ प्राप्त नहीं होता हेमू नगर क्षेत्र में ही दो से तीन अवैध कारखाने स्थानीय जनप्रतिनिधियों के सह पर चल रहे हैं अब देखना है कि राज्य सरकार का कौन सा विभाग कार्यवाही की हिम्मत जुटा पाता है।