No icon

24hnbc

नशे में धुत्त जनपद सदस्य के खिलाफ सरपंच ने की थाने में शिकायत

24hnbc.com
समाचार - कोरबा
कोरबा, 2 अप्रैल 2022। 
 शराब पीकर मदमस्त एक जनपद सदस्य के सिर पर नशा का खुमार ऐसा हावी हुआ कि उसने अपने पद का धौंस बताते हुए ग्रामीणों के पेयजल हेतु पंचायत द्वारा स्थापित बोर पाइप लाइन व सिंटेक्स में तोड़फोड़ कर डाला। सरपंच ने मामले की शिकायत थाने व जनपद सीईओ से की है।
मामला पाली जनपद पंचायत अंतर्गत बीहड़ पहाड़ी एवं वनांचल ग्राम पंचायत जेमरा का है। इसी पंचायत के आश्रित मोहल्ला नेवरहापारा में निर्वाचित जनपद सदस्य नारायण सिंह निवासरत है। यहां के सरपंच द्वारा दी गई शिकायत के अनुसार बीते 31 मार्च की रात्रि करीब 9: 30 बजे उक्त जनपद सदस्य शराब के नशे में धुत्त होकर चैतुरगढ चौंक के पास पहुँचा, तथा अपने पद का धौंस बताते हुए ग्रामीणों के लिए पेयजल हेतु वहां पंचायत की ओर से स्थापित बोर पाइप लाइन व सिंटेक्स में तोड़फोड़ की। जब आसपास ग्रामीणों द्वारा जनपद सदस्य को ऐसा कृत्य करने से रोकने का प्रयास किया गया तो अश्लील गाली- गलौज भी दी गई। जिस घटनाक्रम के फौरन बाद ग्राम निवासी कृष्ण कुमार व पंचराम द्वारा सरपंच भंवर सिंह उइके के घर पहुँच पूरे मामले से अवगत कराया गया। सूचना पर जब सरपंच मौके पर पहुँचा तब शासकीय संपत्ति को क्षति पहुँचाना पाया गया। सरपंच ने जनपद सदस्य के विरुद्ध इस आशय की लिखित शिकायत 01 अप्रैल को थाने में दी है, साथ ही जिसकी प्रतिलिपि पाली जनपद सीईओ व्ही के राठौर को भी देते हुए उचित कार्यवाही की मांग की है।