No icon

24hnbc

सेवक दास दीवान जुड़े ए.आई.जे.डब्ल्यू.एफ. बने प्रदेश अध्यक्ष

24hnbc.com
समाचार - बिलासपुर
बिलासपुर, 30 मार्च 2022। महासमुंद जिले के वरिष्ठ पत्रकार रिपोर्टर क्रांति के सेवक दास दीवान को आज इंडिया जनरलिस्ट वेलफेयर फेडरेशन के छत्तीसगढ़ अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया, उनकी नियुक्ति राष्ट्रीय प्रबंध कारिणी की प्रथम बैठक में हुई गौरतलब है कि कुछ दिन पूर्व छत्तीसगढ़ जनरलिस्ट वेलफेयर यूनियन के महासचिव पद से सेवक दास दीवान ने इस्तीफा दिया था। उनके हटने के बाद छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन को बिलासपुर, मुंगेली, जांजगीर, कोरबा, बलौदाबाजार, गरियाबंद, रायपुर जिले से लगातार झटके लग रहे थे। सभी जिले से सेवक दास दीवान के समर्थन में संगठन की प्राथमिक सदस्यता को छोड़ा गया अब यह स्पष्ट है कि ऑल इंडिया जनरलिस्ट वेलफेयर फेडरेशन छत्तीसगढ़ में सेवक दास दीवान, सुनील यादव, प्रवीण खरे, इस्माइल खान, नीलम दास पड़वार के नेतृत्व में सदस्यता अभियान शुरू करेगा । तथा जिला स्तर, ब्लॉक स्तर पर पत्रकारों को लोकतंत्र, खबर पर निष्पक्षता, पत्रकार हित प्रशिक्षण, कार्यशाला, उन्नत कौशल प्रशिक्षण जैसे सकारात्मक उद्देश्यों के लिए जोड़ा जाएगा। संगठन के आगामी कार्य योजना के लिए कोर ग्रुप की बैठक रविवार को रायपुर में आयोजित है।