![](https://24hnbc.com/uploads/1648216087.jpg)
24hnbc
बिलासपुर में युवक की हत्या कर चैतुरगढ़ मार्ग पर ले जाकर लाश जलाया, संदेही आरोपियों के निशानदेही पर लाश बरामद
- By 24hnbc --
- Friday, 25 Mar, 2022
24hnbc.com
समाचार - कोरबा
कोरबा । आपसी रंजिश में बिलासपुर निवासी एक युवक की हत्या कर आरोपियों द्वारा उसके शव को पाली थानांतर्गत चैतुरगढ मुख्यमार्ग पर लगभग 13 किलोमीटर दूर स्थित बगबुड़ा पिकनिक स्पाट के समीप मार्ग किनारे ले जाकर जला दिया। संदेही आरोपियों के बताए निशानदेही पर बिलासपुर पुलिस ने पाली पुलिस से संपर्क साध मौके पर पहुँच अधजले लाश को बरामद कर लिया है।
मामला बिलासपुर जिले के सरकंडा थानांतर्गत का है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबित महिंगल पटेल 36 वर्ष के गुम होने की सूचना परिजनों द्वारा सरकंडा थाना में दर्ज कराने के साथ स्थानीय कुछ युवकों के साथ आपसी रंजिश होने से अनहोनी की आशंका व्यक्त की गई थी। मामले में सरकंडा थाना प्रभारी परिवेश तिवारी ने मृतक के परिजनों द्वारा जताए गए संदेह के आधार पर 3 संदेही युवकों को हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ पर उन्होंने आपसी रंजिश में महिंगल की हत्या कर और लाश पाली थाना क्षेत्र के चैतुरगढ मुख्यमार्ग किनारे जंगल मे ले जाकर जला देना बताया। आरोपियों की निशानदेही पर सरकंडा पुलिस ने पाली पुलिस से संपर्क साधा जहां आज सुबह सरकंडा व पाली पुलिस की संयुक्त टीम संदेही आरोपियों के बताए गए स्थान पर पहुँच अधजले लाश बरामद कर लिया है। फिलहाल समाचार लिखे जाने तक इस हत्या मामले की पूरी जानकारी अभी नही मिल पायी है तथा आगे की पुलिसिया कार्यवाही जारी है।
![](https://24hnbc.com/assets/ckfinder/core/connector/php/uploads/images/IMG-20220325-WA0003.jpg)