No icon

24hnbc

27 अप्रैल को खपरी में लोक सुनवाई

24hnbc.com
समाचार - बिलासपुर
बिलासपुर, 21 मार्च 2022। मस्तूरी तहसील के ग्राम बेलपान में कालिंदी इस्पात प्राइवेट लिमिटेड उत्पादन क्षमता के विस्तार के संबंध में पर्यावरणीय स्वीकृति के लिए 27 अप्रैल को लोक सुनवाई आयोजित की गई है। यह सुनवाई खपरी के प्राथमिक शाला प्रांगण में दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। उल्लेखनीय है कि मेसर्स कालिंदी इस्पात प्राईवेट लिमिटेड ने पर्यावरण संरक्षण मण्डल, रायपुुर से अपनी उत्पादन क्षमता विस्तार के लिए आवेदन किया है। इस सिलसिले में जिला प्रशासन द्वारा उपरोक्तानुसार लोक सुनवाई की जाएगी।