![](https://24hnbc.com/uploads/1647618930.jpg)
24hnbc
होलिका दहन के रात को रेलवे एस एंड टी डिपो में लगी आग, पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था का देखने मिला अभाव
- By 24hnbc --
- Friday, 18 Mar, 2022
24hnbc.com
समाचार - बिलासपुर
बिलासपुर। होलिका दहन की रात में करीब लगभग रात 11:30 बजे अचानक आग की लपटें उठने लगी । बिलासपुर रेलवे निर्माण विभाग के 12 खोली चौक के पास स्थित संकेत एवं दूरसंचार निर्माण विभाग के स्टोर में आग लगी, निर्माण विभाग की ओर से आरपीएफ एवं तमाम अधिकारियों को सूचित किया गया। विभाग के उच्च अधिकारियों के अलावा क्षेत्र के जनप्रतिनिधि पार्षद शेख असलम एवं साईं भास्कर भी वहां मौजूद रहे। नगर निगम की सहायता से रात से ही लगभग आठ दमकल की मदद से आग पर काबू पाने की कोशिश की गई पर आग इतनी भयंकर था 12 घंटो के मशक्कत के बाद भी पूर्ण काबू नहीं पाया जा सका है परंतु जेसीबी एवं क्रेन की मदद से आगे बढ़ने से रोका गया है। लगभग 75 से 80 ट्रिप दमकल से पानी भरकर बुझाने की कोशिश की जा चुकी है। रेलवे कर्मचारियों एवं निगम ने टैंकर के सहारे आग पर काबू पाने की लगातार कोशिश करते नजर आये । यहां आग को नियंत्रित करने के लिए कोई ठोस व्यवस्था नहीं थी एवं चारों तरफ सूखे पत्ते बिखरे होने की वजह से स्थिति और भयावह हो गई, जिसके कारण यह आग अनियंत्रित होकर फैल गई। रेल अधिकारी पल- पल की जानकारी रख रहे हैं एवं हर विभाग के अधिकारियों का दौरा वहां लग रहा है।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने माल लदान के क्षेत्र में वित्तीय वर्ष की 1 अक्टूबर 2020 तक की माल ढुलाई से प्राप्त 7265 करोड रुपए राजस्व अर्जन की, वर्तमान वित्तीय वर्ष 1 अक्टूबर 2021 तक 10046 करोड़ का राजस्व अर्जित किया है जो कि पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 38% अधिक है। इतना राजस्व प्राप्त करने के बावजूद भी आगजनी की घटना को रोकने के लिए पर्याप्त और कोई ठोस व्यवस्था नहीं होने के कारण यह घटना घटी। जहां एक ओर स्टोर को बाउंड्री वॉल बनाने के बजाय वहां कटीली तार के द्वारा घेरा गया है, जहां पर करोड़ों का केबल तार रखा गया है। दूसरी तरफ भारत माता रोड में अधिकारियों के घरों में पहले ही कटीली तारों का फेंस घेरा हुआ है, उसके बाद भी पुनः रोड के दोनों ओर दीवार उठाई जा रही है। अधिकारीयों द्वारा अपनी सुरक्षा के लिए बाउंड्री वाल का अतिरिक्त निर्माण कराया जा रहा है पर केबल स्टोर को सिर्फ कटीली तार के भरोसे छोड़ दिया गया है। रेल अधिकारियों की कार्यशैली और उन्हें दिए गए अधिकारों का प्रभाव देखने मिल रहा हैं।
रेलवे अस्पताल वाला रोड बंद करने की वजह से भारत माता रोड पर ट्रैफिक का दबाव बढ़ गया है। ट्रैफिक के बढ़ते दबाव को कम करने की बजाय बाउंड्री वॉल का निर्माण कर रोड को और सकरा किया जा रहा है। इस आगजनी की घटना से रेलवे का लाखों का नुकसान हो गया। रेलवे को इस घटना को देखते हुए आगजनी से बचाव हेतु सही इंतजाम और सुरक्षा व्यवस्था के लिए पहल करना होगा। जिससे भविष्य में इस तरह की कोई पुनरावृत्ति ना होने पाए।
![](https://24hnbc.com/assets/ckfinder/core/connector/php/uploads/images/IMG-20220318-WA0137(1).jpg)