No icon

24hnbc

मृतक के परिवार के लिए मांगा 50 लाख का मुआवजा शहर की बिगड़ती कानून व्यवस्था पर सर्व हिंदू समाज का चक्काजाम

24hnbc.com
समाचार - बिलासपुर
बिलासपुर। अपनी रोज की नियमित धीमी दिनचर्या के साथ चल रही सत्यम चौक सिविल लाइन थाना मार्ग पर 12:00 बजे के आसपास गाड़ियों का थमना प्रारंभ हो गया। देखते देखते बड़ी संख्या में नागरिकों ने सर्व हिंदू संगठन के बैनर तले सिविल लाइन थाना के सामने जाम कर दिया प्रदर्शनकारी सड़क पर बैठ गए और उन्होंने बिलासपुर की कानून व्यवस्था मॉबलिंचिंग, हत्या, दुष्कर्म, अपहरण, नशा, सट्टा, जुआ के बढ़ते मामलों को लेकर चक्काजाम कर दिया। प्रदर्शनकारी कह रहे थे शहर में संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस की गश्त नहीं होती तालापारा, तारबाहर, सिरगिट्टी, रोहिणी विहार, नागदोने कॉलोनी, अग्ये नगर, प्रियदर्शनी नगर, भारती नगर, सरकंडा, यदुनंदन नगर जैसे क्षेत्रों में आए दिन अपराध बढ़ रहा है । शहर में दर्जनों की संख्या में फरार वारंटी घूम रहे हैं किंतु पुलिस केवल व्हीआईपी ड्यूटी ही करती है । प्रदर्शनकारियों ने 6 सूत्री मांग पत्र भी दिया जिसमें 25 फरवरी 2022 को तालापारा समता कॉलोनी गार्डन में नाबालिग की हत्या मामले में मृतक परिवार को 50 लाख रुपए की मुआवजे की मांग है यह भी आरोप लगा है कि पुलिस निष्पक्ष कार्यवाही नहीं कर रही है तथा कुछ लोगों को बचाने में सक्रिय है ज्ञापन में यह भी कहा गया है कि एक ही थाने में बरसों से कुछ लोग पदस्थ हैं और वही गैर कानूनी गतिविधियों को बढ़ावा देते हैं चक्काजाम लगभग 2 घंटे से ज्यादा चला तथा आम जनता को इस दौरान वैकल्पिक मार्गो से निकलना पड़ा किंतु ट्रैफिक पुलिस मार्ग परिवर्तन संकेत के अतिरिक्त कुछ भी करती नजर नहीं आई।