No icon

24hnbc

भारत ने न्यूजीलैंड को टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में 5 विकेट से हरा हरया

24hnbc.com
समाचार - दिल्ली
दिल्ली. भारत ने न्यूजीलैंड को टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में 5 विकेट से हरा दिया. इसी के साथ तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. जयपुर के स्वाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में भारत ने 165 रनों के लक्ष्य को 19.4 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने पहले 5 ओवर में बिना विकेट के 50 रन बना लिए थे. बाद केएल राहुल 15 रन बनाकरमिचेल सैंटनर की गेंद पर आउट हुए. बाद कप्तान रोहित शर्मा 48 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने दूसरे विकेट के लिए सूर्यकुमार यादव के साथ 59 रन जोड़े. रोहित का विकेट बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट को मिला.
सूर्यकुमार यादव ने 62 रनों की पारी खेली. श्रेयस अय्यर 5 और वेंकटेश अय्यर 4 रन बनाकर आउट हुए. टीम को अंतिम ओवर में 10 रन बनाने थे. डेरिल मिचेल के ओवर में अय्यर ने चौका जड़ा. उन्होंने 2 वाइड गेंद भी डाली. ऋषभ पंत (17*) और अक्षर पटेल (1*) नाबाद लौटे. पंत ने चौथी गेंद पर चौका लगाकर जीत दिलाई. इससे पहले कप्तान भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया. मार्टिन गुप्टिल और मार्क चैपमैन के अर्धशतकों की मदद से न्यूजीलैंड ने 164 रन बनाए. गुप्टिल ने 42 गेंद में 70 और चैपमैन ने 50 गेंद में 63 रन की पारी खेली. एक समय पर लग रहा था कि न्यूजीलैंड टीम 180 पार का स्कोर बनाएगी, लेकिन आर अश्विन ने एक ही ओवर में दो विकेट लेकर रनगति पर अंकुश लगाया. अश्विन और भुवनेश्वर ने 2-2 विकेट लिए. चाहर और सिराज को 1-1 विकेट मिला.

A PHP Error was encountered

Severity: Core Warning

Message: Cannot load module 'memcached' because required module 'igbinary' is not loaded

Filename: Unknown

Line Number: 0

Backtrace: