24hnbc
नाम तय होते ही पुरानी यादें, जख्म हुए हरे
- By 24hnbc --
- Monday, 27 Jan, 2025
24hnbc.com
बिलासपुर, 27 जनवरी 2025।
भारतीय जनता पार्टी बिलासपुर में महापौर प्रत्याशी के नाम आने से अब यह चर्चा हो रही है कि एक वोट से दो महापौर मिलेंगे। प्रत्याशी का पति खूब सक्रिय है। ऐसे में जब प्रत्याशी जीत कर महापौर बनेगी तो मुख्य भूमिका में उनके पति ही नजर आएंगे।
नगर पालिक निगम के सामान्य सभा का नेतृत्व करते थे तब निगम के कर्मचारियों द्वारा बंग्ला ड्यूटी का भंडाफोड़ हुआ था। पीड़ित कर्मचारियों ने तो यह आरोप लगाया था की बंग्ला ड्यूटी नहीं ईंट भट्ठा ड्यूटी कराई जा रही थी। जांच उपरांत ऐसे 70 कर्मचारी मिले थे जो आयुक्त के यहां से लेकर विभिन्न प्रभावशाली जनप्रतिनिधियों और निगम के अधिकारियों के घर पर चाकरी किया करते थे, उसे समय सभापति का जलवा देखने लायक हुआ करता था। पूर्व के समाचारों को देखने पर पता चलता है कि अपने समर्थकों को बगैर कार्यवाही लेकर चले जाना भी एक से अधिक बार हुआ तब और अब में अंतर केवल इतना है कि उसे समय भैया नगरीय निकाय मंत्री थे, अब नहीं है। पर संकेत यह भी है कि स्थानीय चुनाव निकाय के बाद भैया की ताजपोसी तय है।