No icon

24hnbc.com

सोचा था महापौर का टिकट, पूरे समाज ही हो गया अपेक्षित

24hnbc.com
बिलासपुर, 26 जनवरी 2025। 
सोशल इंजीनियरिंग का दम भरने वाली भाजपा से इस बार बिलासपुर शहर का देवांगन समाज नाराज हो गया है। जैसे ही निगम चुनाव की घोषणा हुई इसी समाज से सक्रिय रहे एक नेता भी ने महापौर टिकट का प्रयास भी किया पर जैसे-जैसे घंटे बीते व्यक्ति क्या देवांगन समाज ही चर्चा से बाहर हो गया। कुल 70 वार्ड में केवल दो पार्षद टिकट मिले जबकि जूना बिलासपुर के 3 वार्ड और बेलतरा के चार वार्ड ऐसे हैं जहां यही समाज हार जीत तय करेगा।
ओबीसी राजनीति में पत्ते पिटवाने के बाद अब पार्टी पर यह भी आरोप है कि उन्हें कुर्मी, सोनी, यादव, साहू के अलावा कोई ओबीसी दिखता ही नहीं। 40 जाति वाले ओबीसी में केवल चार ही स्थान पा रहे हैं और वह कर लगातार सत्ता के नजदीक होने के कारण क्रीमी लेयर हो गए हैं।