No icon

24hnbc

महाकुंभ के चलते टलेंगे छत्तीसगढ़ में चुनाव

24hnbc.com
बिलासपुर, 11 जनवरी 2024। 
मतदान के दो दिन पहले यदि कोई त्यौहार होता है तो राजनीतिक दल मतदान की तिथि बदलवाने का लिए प्रयास करते हैं। छत्तीसगढ़ में तो डबल इंजन की सरकार है और यह वह सरकार है जो स्वयं को सनातन संस्कृति का वाहक बताते हैं। ऐसे में अभी जब महाकुंभ हो रहा है और यह पूरे एक महीना चलेगा तो छत्तीसगढ़ में स्थानीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत के चुनाव कैसे रखे जा सकते हैं। यदि रखे जाते हैं तो चुनाव की तैयारी के कारण भाजपा के बड़े नेता ही चुनाव में व्यस्त होंगे कार्यकर्ता भी व्यस्त होंगे और महाकुंभ का लाभ जो 24 साल में एक बार आता है से वंचित होंगे। 
दूसरा कारण सीबीएसई की परीक्षा जिसमें हजारों छात्रों को शामिल होना है और उसके बाद छत्तीसगढ़ बोर्ड की परीक्षा क्या छत्तीसगढ़ सरकार शिक्षा विरोधी कहलानी पसंद करेगी। आरएसएस का एक बड़ा खेमा नहीं चाहता कि इन दो कारणों के चलते अभी चुनाव हो।