No icon

24hnbc

चुनाव का मूल मुद्दा कांग्रेस का न्याय पत्र ही रहेगा ..... अजय उपाध्याय

24hnbc.com
बिलासपुर, 4 मई 2024। 
तीसरे दौर का मतदान 7 मई को उसके बाद 5 स्लैब और के बाद 4 जून को भारत का मतदाता एक नया इतिहास लिखने जा रहा है। सामाजिक असमानता, पूंजीपतियों का शासन, महंगाई, बेरोजगारी, जीएसटी की लूट और मजदूरी 400 के पार होने वाला है। पिछले 10 सालों में देश की जनता को मोदी जी ने केवल जुमले ही दिए हैं। नौकरियां मिलती नहीं है एमएसएमई रोज बंद हो रहे हैं। एक वैकेंसी के लिए करोड़ों आवेदन आते हैं और जिस दिन परीक्षा होती है उसे दिन परचा आउट हो जाता है। आज कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता अजय उपाध्याय ने कांग्रेस भवन में मीडिया से लंबी बातचीत की वक्तव्य खत्म होने के बाद उन्होंने पत्रकारों के हर प्रश्न का सिलसिले बार जवाब दिया। यह पत्रकार वार्ता सुनने और देखने लायक थी इस पत्रकार वार्ता में भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में होने वाली पत्रकार वार्ता से विपरीत दृश्य था। राष्ट्रीय प्रवक्ता ने पत्रकारों के हर प्रश्न का जवाब दिया उन्होंने कहा कि कांग्रेस न्याय पत्र देश की आम जनता की वास्तविक परेशानियों का निदान है। और इसलिए भाजपा के नेता इस न्याय पत्र को देखकर चुनाव के मुख्य बिंदु महंगाई, बेरोजगारी, महिला अस्मिता, अग्निवीर जैसे मुद्दों पर बात ना कर, मंगलसूत्र, भैंस, कांग्रेस मर रही है तो पाकिस्तान रो रहा है। करके असली मुद्दों से ध्यान भटकना चाहते हैं। 
कल चुनाव का अंतिम दिन है दोनों राजनीतिक दल इन अंतिम घंटों का पूरा उपयोग करना चाहते हैं इसलिए छोटी-छोटी आम सभाएं और सोशल मीडिया के माध्यम से तेजी से अपनी बात रखी जा रही है।