No icon

24hnbc

भाजपा प्रत्याशी ने भी उतार दी मोदी गारंटी की कलई, वोट मांगा सनातन पर

24hnbc.com 
बिलासपुर, 8 मई 2024।
7 तारीख को मतदान शुरू होने पर ही बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी ने जो बात कही उसने भाजपा के मोदी के गारंटी की कलाई उतार दी, प्रत्याशी ने कहा सनातन की रक्षा के लिए वोट डालो। दूसरी और कांग्रेस के प्रत्याशी ने कहा संविधान बचाने के लिए वोट करें। संविधान की रक्षा के लिए वोट मांगना गलत नहीं है, सनातन एक धर्म है और इसके नाम पर वोट मांगना अनुचित ही नहीं लोकजन प्रतिनिधित्व कानून के तहत अपराध है। 
छत्तीसगढ़ में प्रशासन ने खुलकर सत्ता पक्ष का साथ दिया। 10 साल हो गए अब जो सच्चाई बाहर आ रही है उसे समझे। देश में पिछले तीन वर्ष में परिवार की बचत 9 लाख करोड रुपए घर गई, वित्तीय देन दारी, कर्ज अप्रत्याशी रूप से बढ़ा 2021-22 में 9 लाख करोड रुपए था। तो 22-23 में 15.6 लाख करोड़ हो गये यह 73% बढ़ा। शेयर मार्केट लगातार टूट रहा है शुक्रवार को निवेशकों को तगड़ा झटका लगा शनिवार, रविवार लूड़की है थी । 6 तारीख को भी टूटा और 7 तारीख को भी टूटा तो निवेशकों के 95 लाख करोड रुपए डुबे। सेंसेक्स की 30 कंपनी में से 19 के शेयर टूटे। एक और खबर बड़ी रोचक है आठ शहरों की खाली पड़े शॉपिंग मॉल की संख्या 57 से बढ़कर 64 हो गई देश में कुल 263 शॉपिंग मॉल है इस साल 2023 में 16 मॉल बंद भी हुए। दिल्ली में 21, बेंगलुरु में 12, कोलकाता में 5, हैदराबाद में 4, अहमदाबाद में 5, चेन्नई और पुणे में 3-3 बेरोजगारी अप्रैल माह में 8.1% रही, मार्च में 7.4 थी मार्च के महीने में 47 लाख लोग बेरोजगार हुए पिछले 12 महीने में बेरोजगारी की दर ऑस्टिन 8.15% है 2016 के बाद या लगातार बढ़ती गई।
 खिलौना बाजार की एक खबर ध्यान खींच रही है। निर्यात घटा है और आयात बढ़ गया 2022-23 में खिलौने का आयात 15.38 करोड डॉलर, 23-24 में यह घटा और 15.29 करोड़ डॉलर हो गया। आयत बढ़ा 2022-23 में 6.23 करोड डॉलर खिलौना आयत किए गए तो 2023 24 में 6.49 करोड डॉलर मूल्य के खिलौने आयात किए गए। 
आलोचना इस बात की है कि बेरोजगारी की खबर व्यापार पेज पर पहुंच गई है जब नेट अपॉइंटमेंट लेटर देता है तो वह खबर फ्रंट पेज पर बनती है। इसी तरह माल बंद हुआ व्यापार पेज पर ग्रामीण क्षेत्रों में एफएमसीजी की खपत बढ़ी यह फ्रंट पेज में है। यह बड़ी खबरें संकेत देती है कि सरकार और उसके भक्ति किस तरह असली खबरों को छुपाते हैं।