No icon

24hnbc

कांग्रेस का अनुशासित कार्यकर्ता कौन है जगदीश या विष्णु

24hnbc.com
बिलासपुर, 16 अप्रैल 2024। 
बिलासपुर लोकसभा प्रत्याशी नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ होने के काफी दिन पहले राष्ट्रीय कांग्रेस ने बिलासपुर से देवेंद्र यादव को अपना प्रत्याशी घोषित किया। तत्काल पार्टी के जी कार्यकर्ता को बुरा लगा जगदीश कौशिक ने देवेंद्र यादव के नाम का विरोध करते हुए पार्टी कार्यालय के बाहर ही अनशन पर बैठ गए। दूसरी और विष्णु यादव ने अपना विरोध नामांकन पत्र खरीद कर दिखाया वे कह रहे हैं देवेंद्र यादव योग्य है तो उनसे ज्यादा योग्य तो अंग्रेज थे क्या उनको बुला लें..... 
सवाल यह उठता है कि पार्टी का निष्ठावान कार्यकर्ता कौन जगदीश कौशिक या विष्णु यादव प्रदेश में बिलासपुर लोकसभा सीट जीतने के लिए कांग्रेस ने कई प्रयोग किया यहां तक की पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की पत्नी रेणु जोगी को भी समर में उतारा भाजपा की करुणा शुक्ला ने जब मोदेश्वरवाद से विरोध दर्ज करते हुए कांग्रेस प्रवेश किया तो उन्हें बिलासपुर से टिकट दी गई। लगातार बिलासपुर की जीत के पीछे भाजपा की एक बड़ी चालाकी दिखाई देती है वे हर बार लोकसभा के सांसद को टिकट न देकर एक नया चेहरा देते हैं। जनता ने जिस पर भरोसा जताया उसे दोबारा जनता के सामने लाते ही नहीं, उदाहरण दिलीप सिंह जूदेव दिवंगत होने के कारण प्रत्याशी बदला पर राजनीति का इतिहास गवाह है जूदेव ने कभी भी जीतने के बाद दोबारा उसे क्षेत्र से चुनाव नहीं लड़ा। लखन लाल साहू जीते दोबारा टिकट नहीं मिला अरुण साव को चुनाव आने के पूर्व ही विधायक का टिकट देकर विदाई दे दी गई। मतदाता कार्यों का हिसाब किस मांगे सांसद से या प्रत्याशी से या प्रधानमंत्री से जो कहीं आते ही नहीं। मन की बात एकालाप है। इस बार कांग्रेस ने एक ऐसे युवा चेहरे को मौका दिया है चुनाव प्रचार की विशेष बात यह है कि भाजपा के होल्डिंग पर उनके प्रत्याशी तोखन साहू की फोटो ढूंढने पर भी मिल जाए वहीं कांग्रेस के प्रत्याशी देवेंद्र यादव पोस्ट पर सबसे बड़ी फोटो होती है। लोकतंत्र के वोट देने का अधिकार सांसद चुनो प्रधानमंत्री नहीं यदि कांग्रेस के नेता ही इस चीज को नहीं समझेंगे तो मतदाता को कैसे समझाएंगे।