24hnbc
एक खुशबूदार लकड़ी जिसने संगठन को किया खोखला
- By 24hnbc --
- Tuesday, 09 Jul, 2024
24hnbc.com
बिलासपुर, 9 जुलाई 2024।
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सत्ता में वापसी करने वाले प्रदेश प्रभारी पी एल पुनिया के बाद कुमारी शैलजा और फिर सचिन पायलट आ गए। वर्तमान में पायलट के पास ही प्रभार पर संगठन को दीमक की तरह चाटने वाले एक पदाधिकारी चंदन के रसूख पर आज तक कोई अंतर नहीं आया है। कांग्रेस पार्टी संगठन के कुछ जिम्मेदार संगठन पदाधिकारी नाम न छापने की शर्त पर रहते हैं कि यह वह पदाधिकारी है जिसने 2018 के पूर्व प्रदेश में काम करना प्रारंभ किया और पटना से दिल्ली, दिल्ली से रायपुर और फिर पूरे छत्तीसगढ़ में ऐसा मेकैनिज्म बनाया की 3 करोड़ का आर ओ किसी पर भी लगे बगैर अनुशंसा बिल भुगतान में प्रदेश अध्यक्ष से लेकर पूर्व मुख्यमंत्री तक दाग लगे हैं। पर चंदन तो चंदन है कहते हैं 18 की कोई फोटो देखिए यह खुशबूदार सर्वनाम कैसा था और अब लकड़ी मोटा तन बन गई जिसकी खुशबू और चमक दोनों देखते ही बनती है। इसकी सफलता और पार्टी का लगातार गड्ढे में जाने के पीछे एक क्लू काम करता है। चंदन खबरों से दूर रहता है खबर में आना निशाने में आने के समान माना जाता है।
18 के विधानसभा चुनाव के पूर्व स्वजातीय मीडिया बंधुओ ने यह टिप दी, जिसका पालन आज तक किया जा रहा है 2024 के लोकसभा चुनाव में स्वजाति बंधु को बिलासपुर लोकसभा का टिकट मिला पर इस खुशबूदार लकड़ी ने कितना सहयोग दिया। इंद्र स्वयं जानते होंगे प्रदेश अध्यक्ष बदल जाएगा प्रभारी भी अनिक्षा के कारण छोड़ देंगे पर तना ज्यों का त्यों बना रहेगा। जब तक इसमें बदलाव नहीं होगा पार्टी का भला होने से रहा।