No icon

24Hnbc

एससी - एसटी की नाराजगी भारी पड़ी कांग्रेस पर

24hnbc.com
बिलासपुर, 3 दिसंबर 2023।
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार निपट गई, 68 सीटों पर जीतकर 2018 में जिस चेहरे राहुल गांधी ने सरकार बनाई थी भूपेश बघेल ने इस चेहरे को छत्तीसगढ़ में आधे पर लाभ पटका और स्वयं सरकार के बाहर हो गए। हर विधानसभा क्षेत्र, हर जिले, हर ब्लॉक में केवल ओबीसी ओबीसी खेलना देखना उन्हें बढ़ाना भूपेश बघेल के लिए गड्ढा साबित हुआ। 
बिलासपुर जिले में राजनीति का साधारण जानकारी भी यह जानता है कि तखतपुर क्षेत्र में कांग्रेस के विधायक से एससी वर्ग नाराज था। और वह नाराजगी न्यायधानी से राजधानी तक चली गई पर भूपेश बघेल को रुद्र गुरु और शिव डहरिया जो दोनों हार गये पर इतना भरोसा था कि ना तो सरकार ना संगठन में अन्य को तवज्जो दी गई इसी तरह एसटी जिनके लिए छत्तीसगढ़ की 90 विधानसभा में से 29 आरक्षित हैं। को भी तवज्जो नहीं दी गई इन्हीं दो नाराजगीयों को भाजपा ने बखूबी समझा। अब लोकसभा चुनाव सामने हैं यदि हाई कमान ने छत्तीसगढ़ कांग्रेस संगठन में बदलाव नहीं किया एससी-एसटी समीकरणों को नए तरीके से खड़ा नहीं किया तो लोकसभा की 11 सीटों में कांग्रेस को मुंह की खानी पड़ेगी। क्योंकि विधानसभा चुनाव समाप्त होने के पूर्व से ही भाजपा का लोकसभा अभियान शुरू हो चुका है।