24Hnbc
भीतर घातियों का धमाल कांग्रेस का काम तमाम
- By 24hnbc --
- Saturday, 02 Dec, 2023
24hnbc.com
बिलासपुर, 3 दिसंबर 2023।
5 साल के भीतर छत्तीसगढ़ की सत्ता से कांग्रेस बाहर हो गई अब न सहबो बदल के रहबो का नारा सटीक पड़ा। भाजपा ने बस्तर से सरगुजा तक एक सा प्रदर्शन किया। भूपेश बघेल मंत्रिमंडल के सभी बड़े चेहरे चुनाव हार गए। बस्तर हाफ सरगुजा साफ का नारा भी सटीक पड़ा। बस्तर के बड़े चेहरे जिन्हें छत्तीसगढ़ की राजनीति में बड़ा साफ पाक बताया जाता था। टीएस सिंह देव चुनाव हार गए हारे हुए नेताओं को दोबारा टिकट देना भी भाजपा को लाभ दे गया। अमर अग्रवाल बिलासपुर, मूणत रायपुर, राजवाड़े जैसे चेहरे भी चुनाव जीत गए कहा जा सकता है कि भूपेश बघेल सरकार के खिलाफ शिक्षा कर्मी, स्वास्थ्य कुर्मी, महिला बाल विकास विभाग के कर्मचारियों की नाराजगी बड़ा काम कर गई स्पष्ट बहुमत के साथ भाजपा सरकार बना रही है।
अमित शाह का कथन मैं तो सरकार बन रहा हूं आप चौराहे पर तो दिखो। सही हो गया इन सब के बीच भाजपा के जीते हुए प्रत्याशियों में मुख्यमंत्री पद के कई दावेदार खड़े हैं ओबीसी की ओर से ओपी चौधरी, धरमलाल कौशिक और सबसे आगे अरुण साव आदिवासी नेताओं में ननकी राम कंवर, रामविचार नेताम, विष्णु देव साहब बड़े नाम है। पर सब कुछ केंद्रीय गृहमंत्री की मर्जी पर निर्भर करता है। बिलासपुर जिले में कांग्रेस की शर्मनाक हार पर पड़े 2 घंटे बाद......।