No icon

24hnbc

नियम विरूद्ध खरीदी आबादी भूमि, फिर बेज कब्जा हटाने लगा दिया आवेदन

24hnbc.com
बिलासपुर, 9 सितंबर 2024। 
मामला ग्राम पंचायत रलिया ब्लॉक मस्तूरी का है। आबादी जमीन को कब्जा धारी 3 लाख रुपए में बेच दिया। 40 डिसमिल जमीन की खरीदी बिक्री में 3 डिसमिल भूमि पर एक स्थानीय ग्रामवासी का कब्जा था, जिसका कब्जा हटाने के लिए आबादी भूमि के क्रेता गीता साहू पति नरेंद्र साहू ने 28 जून 2024 को एसडीएम मस्तूरी के यहां आवेदन पत्र लगाया इस प्रकरण में रलिया के सरपंच को भी आवश्यक पक्षकार बनाया तब यह पता चला कि 3 डिसमिल को छोड़कर पूरी आबादी भूमि पर पंचायत का कोई प्रस्ताव नहीं है। 
आबादी जमीन को स्टांप पेपर पर लाखों रुपए दे देकर बेचा जा रहा है इस तरह की खरीदी बिक्री ही संदेह के घेरे में आती है। नियम विरुद्ध तरीके से आबादी भूमि को क्रय करने के बाद मात्र 3 डिसमिल के कब्जे को अवैध कहते हुए बाबुलंद कब्जा खाली करने का प्रकरण एसडीएम कोर्ट में लगाना यह जतलाता है कि सिफत के रलिया ग्राम में आबादी जमीन की खरीदी बिक्री किस तरह से सर चढ़ कर बोल रही है।